लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में विधायक दिलीप मकवाना ने शिरकत की,हर्षोल्लास से मना उत्सव

CM शिवराज सिंह चौहान के लाइव प्रसारण को सुना गया

430

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में विधायक दिलीप मकवाना ने शिरकत की,हर्षोल्लास से मना उत्सव

Ratlam । जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बिबड़ोद में लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन विधायक दिलीप मकवाना की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई।इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना गया और लाडलियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।कार्यक्रम के दौरान एमएलए मकवाना द्वारा लाडली लक्ष्मी को संबोधित करते हुए शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इनकी उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
इस दौरान जिलाधीश नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी,मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर,बिबड़ोद सरपंच अंबाराम मईड़ा,महामंत्री अशोक धाकड़, महामंत्री नाहरू डामर,विजय धाकड़,विकास पारगी,सुरेश गुर्जर,सीताराम वाघेला,हरीश पाटीदार,सी.डी.पी.ओ.अनिल जैन,सचिव दिलीप पाटीदार, सुपरवाइजर रेखा व्यास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित पार्टी पदाधिकारी और क्षेत्र की लाडलिया उपस्थित रहीं।