Drunk Driver : दो को रौंदने वाले शराबी कार चालक पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज!
घटना सीसीटीवी मे कैद, पुलिस ने भी उसे बचाने की कोशिश की!
Indore : राणी सती गेट के पास यशवंत निवास रोड पर शनिवार रात एक सड़क हादसा हुआ था। इसमें एक्टिवा सवार दो लोगों मौत हो गई थी और दो बच्चे घायल भी हुए। मृतकों में एक वृद्ध और दूसरा 5 साल का बच्चा था। इन्हें एक बड़े बिल्डर की पार्टी से देर रात शराब पीकर लौट रहे अजीत लालवानी ने अपनी कार से रौंद दिया। उसने एक्टिवा को कार से इतनी जोरदार टक्कर मारी थी कि एक्टिवा पर सवार व्यक्ति और उसके भाई के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस कमिश्नर से परिवार के मिलने के बाद कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इसके पहले पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी के बचने की गुंजाइश छोड़ी थी।
तुकोगंज थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास तेज रफ्तार कार द्वारा एक्टिवा सवार दो लोगों को रौंदने के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, कार चालक नशे की हालत में कार चला रहा। था जहा हादसे में एक्टिवा सवार एक बच्चे और एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी। पास से गुजर रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी स्क्रेप का कारोबारी है, जो हादसे के बाद विदेश भागने की फिराक में था। हालांकि, पुलिस को जानकारी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वही एक्सीडेंट की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है
थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार दो लोगों को रौंद दिया है। हादसे में 5 साल के बच्चे और उसके ताऊ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक यशवंत कॉलोनी निवासी अजीत लालवानी एक स्क्रेप कारोबारी है। वह शनिवार रात नशे की हालत में कार चला कर अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान उसने सामने से आ रही एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि, एक्टिवा सवार संदीप गुप्ता (40) वर्ष और अद्विक गुप्ता (5) साल की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए, जिनका इलाज निजी हॉस्पिटल में जारी है। घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था। उसका मेडिकल करवाने के बाद अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की व्यापारी देश छोड़कर बाहर जा सकता है। आरोपी एक रसूखदार है इस कारण से वह देश छोड़ सकता था। जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेंदोला के साथ पुलिस कमिश्नर से मिले
वायएन रोड पर हुए हादसे में पुलिस की लचर कार्रवाई से गुस्साए 200 से ज्यादा लोग उठावने के बाद सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। विधायक रमेश मेंदोला भी उनके साथ थे। उन्होंने पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर से मुलाकात की। सोमवार देर रात पुलिस ने आरोपी अजीत ललवानी निवासी यशवंत कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने लालवानी को बचाना चाहा
पुलिस ने रविवार रात आरोपी पर भादवि की धारा 279, 337, 304 ए भादवि और धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। अफसरों ने कहा अब और धाराएं बढ़ाएंगे। परिजन का कहना है कि पुलिस इसमें 304 ए की धारा लगाने की बात कह रही है, जो कि सामान्य हैं। जबकि इसमें कानून 304 धारा लगाना चाहिए। भाई पलाश गुप्ता ने कहा कि हम लोग जब ताऊ और भतीजे का अंतिम संस्कार कर रहे थे तब पुलिस वालों के फोन आ रहे थे कि बयान दर्ज करवा दो। हम उन्हें मुखाग्नि दें या बयान दर्ज करवाएं। इसके बाद भी पुलिस बयान के लिए दबाव बनाती रही।
मृतक बच्चे की मां की पीड़ा
मासूम अद्विक और दो बेटियों के पिता ने पुलिस कमिश्नर के सामने रो रोकर अपनी पीड़ा सुनाई। बताया कि पुलिस ने शराबी कार चालक को 12 घंटे में छोड़ दिया। यह उस मां की पीड़ा है, जिसके पांच साल के बच्चे की जान नशे में तेज रफ्तार कार चलाने वाले ने ली। दूसरा बेटा भी जिंदगी से संघर्ष कर रहा है। नमकीन कारोबारी मृतक संदीप गुप्ता के भाई बोले कि जान लेने वाला करोड़पति कारोबारी है। उसका इतना प्रभाव था कि वह मेडिकल रिपोर्ट भी बदलवाने में लगा है। पुलिस सामान्य धाराएं लगाकर उसे बचाना चाहती है, जबकि उसने तो हत्या की है।
निर्लज्जता से खड़ा आरोपी
परिजनों ने पुलिस कमिश्नर को एक वीडियो दिखाया,जिसमें आरोपी टक्कर मारने के बाद खड़ा हुआ है। उसमें हादसे के बाद भी सहानुभूति नहीं दिखाई और हाथ बांधकर खड़ा रहा, जबकि वह घायलों को संभाल सकता था। इसका गुस्सा भी लोगों में रहा। वहीं लोगों ने टीआई कमलेश शर्मा और जांचकर्ता पर भी गुस्सा दिखाया।