Brown Sugar Seized : ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले मां बेटा पकड़ाए, 50 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद

महाराष्ट्र के अकोला से इंदौर में डिलेवरी देने जाते हुए रतलाम में पकड़ाए

833

Brown Sugar Seized : ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले मां बेटा पकड़ाए, 50 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रतलाम के बस स्टैंड पर इंदौर जा रही बस क्रमांक MP 09 FA 8951 में हिजाब पहने एक महिला और एक युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास स्मैक मिली आरोपियों से पुलिस ने स्मैक बरामद करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में कार्यवाहीं करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।

मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मुखबिरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने हेतु थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था और बस स्टैंड से बस में बैठे हुई महिला जिसने जामुनी रंग का हिजाब पहन रखा था पुछने पर उसने अपना नाम मल्लिका खातून पति खलील खान पठान उम्र 24 वर्ष, और उसके साथ युवक जिसके बड़े बड़े बाल होकर चोटी बना रखी थी जिसका नाम अफजल खान पिता खलील खान पठान उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी आकोट फेल अकोला महाराष्ट्र हैं, पुलिस की पूछताछ करने पर दोनों का संबंध मां बेटे का बताया है।

एसपी ने बताया कि यह बस शाम 07:00 फव्वारा चौक से चलकर इंदौर जा रही थी।पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ा और तलाशी लेने पर उनसे 505 ग्राम मादक प्रदार्थ ब्राउन शुगर स्मैक बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 लाख रुपए हैं। आरोपियो को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ की जाएगी की यह इस अवैध व्यापार में कब से लिप्त हैं और कहां से लाकर कहां-कहां डिलेवरी दी गई।पकड़े गए आरोपीयों का महाराष्ट्र के आकोट थाने एनडीपीएस एक्ट में अपराध दर्ज हैं। पुलिस इनकी और भी जानकारी निकाल रही हैं।यह आकोट स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचते हैं।

सराहनीय भूमिका

किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उप.निरीक्षक सचिन डावर, उप निरिक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, सहायक उप निरीक्षक आई.एम.खान, सहायक उप निरीक्षक एम.आई.खान, प्रधान आरक्षक मुकेश औसारी, आरक्षक दीपक मकवाना, आरक्षक निलेश पाठक, आरक्षक अभिषेक पाठक, महिला आरक्षक प्रतिभा परिहार, आरक्षक जितेन्द्र सिंह,आरक्षक विजय शेखावत, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक धर्मेन्द्र मईडा, आरक्षक मुकेश कुमावत, आरक्षक राहुल मारु।