इंदौर जिले में 13 बिजली ग्रिडों का हो रहा निर्माण, बिजली वितरण क्षेत्र की 60 मैगावॉट क्षमता और बढ़ जाएगी

489

इंदौर जिले में 13 बिजली ग्रिडों का हो रहा निर्माण, बिजली वितरण क्षेत्र की 60 मैगावॉट क्षमता और बढ़ जाएगी

इंदौर. भारत सरकार के सहयोग से जिले में बिजली के तेरह नए ग्रिडों का निर्माण कार्य होगा। सात स्थानों पर कार्य प्रारंभ भी हो चुका है। इनमें से कई ग्रिड अगले छः माह में न केवल बनकर तैयार हो जाएंगे, बल्कि इनमें से अधिकांश से बिजली वितरण भी प्रारंभ हो जाएगा।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर जिले में 33/11 केवी के तेरह नए ग्रिडों की मंजूरी देकर जमीन विधिवत रूप से ग्रिड बनाने वालों को हस्तांतरित की है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ईमलीखेड़ा, राजोदा, गंगाडेम पिवड़ाय, बड़िया कीमा, लिम्बोदा गिरी, दतोदा, गवली पलासिया में ग्रिड का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

इंदौर शहर के ढक्कनवाला कुआं, पंचकुईयां, सिरपुर धार रोड, जीतनगर, रसोमा चौराहा, देवास नाका क्षेत्र में 33/11 केवी के ग्रिड तैयार होंगे। प्रत्येक जगह पांच मैगावॉट क्षमता के ग्रिड बनेंगे। इस तरह इंदौर जिले के 12 नए ग्रिडों से कुल 60 मैगावॉट विद्युत वितरण क्षमता का और विस्तार होगा। कार्यों पर तीस करोड़ से ज्यादा का व्यय होगा।

मप्रपक्षेविविंक इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनों के ग्रिडों के समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण में पर्यवेक्षण का दायित्व अधीक्षण यंत्री शहर श्री मनोज शर्मा एवं अधीक्षण यंत्री इंदौर ग्रामीण डॉ. डीएन शर्मा को सौंपा है।