भगवान परशुराम कथा: चारों वेद और 18 पुराण दर्शन के लिये रहेंगे

670

भगवान परशुराम कथा: चारों वेद और 18 पुराण दर्शन के लिये रहेंगे

भोपाल। वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर से पाँच दिवसीय भगवान परशुराम कथा आज से प्रारंभ होने जा रही है ।
कथा आचार्य पं रमेश शर्मा हैं । शिवाजी नगर भोपाल स्थित भगवान परशुराम मंदिर में प्रति दिन सांय पाँच बजे से होने वाली इस कथा में आज प्रथम दिन की कथा का महत्व, कथा श्रवण की विधि, सृष्टि की उत्पति, महर्षि भृगु की महत्ता, दशावतार के संदर्भ में सनातन संस्कृति के विकास क्रम में समाज निर्माण, एवं भगवान परशुराम जी की वैश्विकता आदि के प्रसंग होंगे ।

कथा का आरंभ ऋग्वेद की ऋचा से होगा और चारों वेद तथा अठारह पुराण दर्शन के लिये रहेंगे.