DM Suryavanshi Freed Land From Mafia : कलेक्टर ने दबंग भूमाफियाओं के कब्जे से पीड़ितों की भूमि मुक्त कराई

पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान आई,जागी उम्मीद की किरणें, भूमि कब्जा विवाद निवारण शिविर में 241आवेदन मिले

1383

DM Suryavanshi Freed Land From Mafia : कलेक्टर ने दबंग भूमाफियाओं के कब्जे से पीड़ितों की भूमि मुक्त कराई

Ratlam : भूमाफियाओं और दबंगों के कब्जे से अपनी भूमि को मुक्त नहीं करवा पा रहे पीड़ितों की अनेक शिकायतों को लेकर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने एक शिविर आयोजित कर पीड़ितों की व्यथा को शिविर के माध्यम से सुना गया और अधिकारियों की टीम ने मौके पर पंहुचकर पीड़ित लोगों को उनके जमीन का कब्जा वापस दिलाया इतना ही नहीं कब्जा दिलाकर स्पाट पर CCTV कैमरे लगाए गए जिसके माध्यम से पीड़ितों को वापस परेशान नहीं करें।

WhatsApp Image 2023 05 04 at 10.32.30 PM

कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी की पहल पर आयोजित विशेष शिविर के माध्यम से रतलाम में अनेक व्यक्तियों को उनकी भूमि पर कब्जा दिलाया गया।अवैध कब्जे से पीड़ित व्यक्तियों के मन में विशेष शिविर ने नई उम्मीद जगाई हैं।CM शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अभिनव पहल ने जिले के पीड़ित व्यक्तियों के मन में उम्मीद की नई किरण को जगह दी हैं।ऐसे कई पीड़ित जो कई दिनों से अपनी भूमि अथवा प्लांट पर दबंगों या किसी अन्य व्यक्ति के कब्जे से परेशान थे , वे आयोजित विशेष शिविर पंहुचे।आज कलेक्ट्रेट में पीड़ितों की भारी भीड़ थी लोग अपने दस्तावेजों के साथ शिविर में आए थे कलेक्टर सूर्यवंशी के अलावा विशेष शिविर हेतु गठित की गई समिति के सदस्य जिनमें अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव,डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार जायसवाल,वरिष्ठ पंजीयक डॉक्टर अमरेश नायडू,अधीक्षक भू-अभिलेख मालवीय उपस्थित थे।शिविर में पीड़ित लोगों की सुनवाई की जाकर अनेक व्यक्तियों को उनकी भूमि पर हाथों-हाथ कब्जा दिलाया गया। इतना ही नहीं कब्जा दिलवाकर आसपास सीसीटीवी भी लगा दिए गए। ताकि अब आगे से कोई भी व्यक्ति भूमि के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सके यदि करता हैं तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल उन पर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2023 05 04 at 10.32.30 PM 1

WhatsApp Image 2023 05 04 at 10.32.31 PM

कैम्प में उपस्थित आवेदकों के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए शहर के मिड टाउन क्षेत्र में 5 प्लाट धारकों को एसडीएम रतलाम शहर संजीव पांडे और सीएसपी हेमंत चौहान एवं पटवारी गण की उपस्थिति में कब्जा दिलाया गया और दुबारा किसी के द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न न किया जा सके।इस हेतु पर्याप्त संख्या में CCTV कैमरे भी लगवाए गए।जिन प्लाट धारकों को मिड टाउन क्षेत्र में कब्जा दिलाया गया उनमें
▫️मुमताज हुसैन भूमि सर्वे न. 262/28
▫️यूनुस हुसैन भूमि सर्वे न. 262/27
▫️सिद्धिक खान भूमि सर्वे न. 262/26
▫️कप्तान सिंह भूमि सर्वे न. 262/25
▫️नवीन नेमानी भूमि सर्वे न. 262/24 शामिल हैं।इसके अतिरिक्त भूमि कब्जा विवाद निवारण शिविर में आवेदक ईशाक अली को भी लाभ मिला।कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पलसोड़ी मे ईशाक अली पिता इमरान अली आलोट वाले को भूमि सर्वे नंबर 222/4 का कब्जा दिलाया गया।कैंप में 241 आवेदन प्राप्त हुए।मामले में कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि इस प्रकार विशेष शिविर लगातार आयोजित होते रहेंगे।

*गुण्डे अज्जू शैरानी से मुक्त कराई जमीन*
जिलाबदर गुंडे अज्जू शैरानी के कब्जे के कई मामले सामने आने पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने तत्काल शहर एसडीएम संजीव केशव पांडेय को मौके पर पूरी राजस्व टीम के साथ भेजा।पीड़ितों को हाथों-हाथ न केवल कब्जा दिलवाया वरन गुंडे के परिजनों के बीच में आने पर सख्त चेतावनी भी दी।कलेक्टर ने अज्जू की इस क्षेत्र में गतिविधियों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश दिए।