विधायक क्रिकेट महोत्सव : क्रिकेट महोत्सव से सीखने आया हूं कि ऐसे आयोजन कैसे होते हैं -अजय जडेजा

-क्रिकेट महोत्सव से मिलेंगे रतलाम का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी-चेतन्य काश्यप ,विजेता और उपविजेता टीम को पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने किया पुरस्कृत

757

विधायक क्रिकेट महोत्सव : क्रिकेट महोत्सव से सीखने आया हूं कि ऐसे आयोजन कैसे होते हैं -अजय जडेजा

Ratlam : चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 का फाइनल मुकाबला आशुतोष बाबुस की टीम ने जीता।वहीं रतलाम इंडियन की टीम उपविजेता रही।महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।जडेजा ने विजेता टीम को दो लाख रूपए व ट्राफी और उपविजेता टीम को एक लाख रूपए व ट्राफी के साथ सेमीफाइनल की रनरअप टीम एमपी थंडर फोर्स और अंबर को 30 हजार रूपए के नकद पुरस्कार और ट्राफी से पुरस्कृत किया।इस मौके पर महोत्सव का जोरदार आतिशबाजी के साथ समापन हुआ।समारोह के दौरान अजय जडेजा ने कहा कि रतलाम आने का मुख्य उद्देश्य यहीं था कि रतलाम आकर काश्यप जी से सींखु कि इस तरह के आयोजन आप कैसे करते हैं।हमारे द्वारा भी शीघ्र ही एक खेल उत्सव आयोजित किया जाएगा,इसमें यदि रतलाम की दो टीम शामिल होती हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी।जडेजा ने कहा कि कुछ साल पहले खेल चेतना मेला में आया था,तब भी इतने बडे़ आयोजन से प्रभावित हुआ था।खेल से सभी को जुड़ना चाहिए। खेल से जो जुड़ता नहीं उसे नहीं पता होता खेल का आनंद क्या है।एक बार आप खेल में जुड़ जाए तो आपकी जिंदगी उसमें जुड़ती चली जाती हैं।

IMG 20230508 WA0027

*विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा*
विगत 15-20 सालों में जितना क्रिकेट गली-मोहल्ले और गांवों में खेला जाने लगा है,ऐसा माहौल पहले नहीं था।पूरे देश में क्रिकेट के प्रति एक माहौल बना हैं।क्रिकेट महोत्सव का यह नया फार्मेट है,क्योंकि जब हजारों की संख्या में खिलाड़ी मैदान में आएंगे तो निश्चित उनमें से कुछ चुनिंदा खिलाड़ी देश के लिए खेलकर रतलाम का नाम रोशन करेंगे।अजय जडेजा की उपस्थिति से रतलाम के युवाओं में नया जोश आएगा।काश्यप ने कहा कि खेल चेतना मेला का उद्देश्य स्कूली बच्चों को मैदान पर लाना था।क्योकि खेल से अनुशासन आता है।उन्हें खुशी हैं कि खेल चेतना मेला और क्रिकेट महोत्सव दोनों ही अपने उद्देश्य में सफल रहे हैं।

IMG 20230508 WA0026

*महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा*
विधायक चेतन्य काश्यप ने बीते कई वर्षों से लगातार खेल चेतना मेला के माध्यम से रतलाम, मंदसौर और नीमच के बच्चों को खेल मैदान तक लाने का काम किया हैं और कर रहें है।विधायक जी सेवा का संकल्प लेकर राजनीति की पिच पर बीते दस वर्षों से नॉट आउट हैं।यह शहर में विकास के साथ खेल की गंगा बहाते हैं,जिससे सर्वांगीण विकास की कल्पना पूरी होती हैं।

आयोजन के आरंभ में आयोजन समिति सदस्य एवं भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने 16 अप्रैल से शुरू हुए क्रिकेट महोत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में 206 टीमे शामिल हुई।शुरूआती 130 टीमों को एक बेट एवं दो बॉल दिए जाएंगे। रात्रिकालीन मुकाबलों में पहुंची 64 टीमों के सभी खिलाड़ियों को रिस्ट वॉच दी जाएगी।समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मंच पर नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा,विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल,खेल चेतना मेला आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन,क्रीडा भारती जिलाध्यक्ष डॉ.गोपाल मजावदिया,भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया,जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, बलवंत भाटी,आईटी सेल प्रदेश सह संयोजक सोमेश पालीवाल, मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी, विनोद यादव,आयोजन समिति सदस्य मयूर पुरोहित,अक्षय संघवी,निलेश पटेल मंचासीन रहें।संचालन विकास शैवाल द्वारा किया।आभार समिति सदस्य अनुज शर्मा ने माना।