Indore : ग्रीन कॉटेज कॉलोनी बिजलपुर के सीमांकन के दौरान यहां के पटवारी ने प्राइवेट लोगों से जमीन का सीमांकन और नपती करवाई। जबकि, कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश हैं कि जमीन की नपती, सीमांकन आदि काम में प्राइवेट कर्मचारियों की सेवाएं नहीं ली जाए।
शनिवार को राऊ क्षेत्र स्थित बिजलपुर की ग्रीन कॉटेज कॉलोनी के सीमांकन कार्य किया गया। इसके लिए वहां पटवारी रितेश राणा कुछ लोगों के साथ पहुंचे और कॉलोनी का सीमांकन शुरू किया गया। इस दौरान उन्होंने जिन दो लोगों से नपती आदि कार्य करवाए वे प्राइवेट लोग थे। पता चला कि उनका सरकारी कार्यों और सरकारी दफ्तरों से कोई ताल्लुक नहीं है। ऐसे लोगों से इस प्रकार के जमीन नपती आदि के कार्य नहीं करवाने के लिए पूर्व में भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन पटवारी, राजस्व निरीक्षक आदि उनका पालन ही नहीं करते।
ताजा मामले में भी ऐसा ही किया गया है। कलेक्टर इलैया राजा टी. टीएल मीटिंग और आरओ मीटिंग में भी कई बार प्राइवेट लोगों से नपती नहीं करवाने के भी निर्देश जारी कर चुके हैं। उनके निर्देशों को भी नहीं माना गया। जब पटवारी से उनके मोबाइल पर चर्चा की, तो पहले तो वे प्राइवेट कर्मचारी को इंजीनियर बताने लगे फिर कहा कि वह मेरा भाई है। हालांकि उन्होंने दूसरे व्यक्ति के बारे में कुछ भी नहीं बताया। पटवारी ने कहा कि जो नपती कर रहा था, वो व्यक्ति मेरा भाई है और वह इंजीनियर भी है।