CBI Raid : हेल्थ डिपोर्टमेंट के अंडर सेक्रेटरी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़ा!

अमेरिकी डॉक्टर की शिकायत पर CBI ने कार्रवाई की!

739
CBI

CBI Raid : हेल्थ डिपोर्टमेंट के अंडर सेक्रेटरी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़ा!

New Delhi : अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय डॉक्टर की शिकायत पर सीबीआई (CBI) ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अवर सचिव सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस डॉक्टर ने ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ (Statement of Need) के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के पास आवेदन किया था।

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय अमेरिका में उच्च चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक भारतीय डॉक्टरों को ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ जारी करता है। अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी अवर सचिव सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इस डॉक्टर ने ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के पास आवेदन किया था। अधिकारियों के अनुसार सोनू कुमार ने ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ की मूल प्रति उपलब्ध कराने के लिए कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार शिकायतकर्ता ने उक्त प्रमाण पत्र का प्रिंटआउट संलग्न किया है, जो आरोपी अवर सचिव द्वारा उसके मित्र को ईमेल के माध्यम से भेजा गया था।