Ex CS Is Now CM’s Chief Advisor: पूर्व CS बने CM के मुख्य सलाहकार, कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी

648

Ex CS Is Now CM’s Chief Advisor: पूर्व CS बने CM के मुख्य सलाहकार, कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी

हैदराबाद: तेलंगाना के पूर्व मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के रिटायर्ड अफसर सोमेश कुमार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के मुख्य सलाहकार बनाए गए हैं। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है। उनकी यह नियुक्ति फिलहाल 3 साल के लिए की गई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने सोमेश कुमार को तेलंगाना सरकार में 12 वरिष्ठ अधिकारियों को बाईपास कर मुख्य सचिव बनाया था।

जनवरी 2023 में उन्हें हाईकोर्ट के आदेश पर तेलंगाना छोड़ना पड़ा और आंध्र प्रदेश ज्वाइन करना पड़ा जहां से वे वीआरएस लेकर वापस तेलंगाना आ गए। उन्होंने अपने सेवाकाल के 8 महीने रहते हुए उसके पहले ही वीआरएस ले लिया।

मुख्यमंत्री ने उनकी प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें अपना मुख्य सलाहकार बनाकर अहम जवाबदारी दी है। माना जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए सोमेश कुमार उनके लिए कुछ नया करने वाले हैं।