Bus Accident: CM के कार्यक्रम में जा रही लाडली बहनों की दो बसें दुर्घटनाग्रस्त, कई महिलाएं घायल!
मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
Mandsaur : लाडली बहना सम्मेलन आज सीतामऊ में होने जा रहा है। इसमें CM शिवराज सिंह पहुंच रहे हैं। इसके लिए जिलेभर से बसों व अन्य वाहनों से महिलाओं को सीतामऊ लाया जा रहा। गुरुवार सुबह जिले की भानपुरा तहसील के भेसोदा से महिलाओं को लेकर निकली बस ग्राम कुंतलखेड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमे बैठी कुछ महिलाओं को चोट लगी। हालांकि बस पलटने से बच गई। उधर मल्हारगढ़ तहसील के बूढ़ा क्षेत्र से सीतामऊ में मुख्यमंत्री की लाड़ली बहना सम्मेलन में जा रही बस शिवना नदी की पुलिया पर पलट गई।
जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बसों से महिलाओं को सीतामऊ लाया गया। इसी तरह ग्राम भैंसोदा से भी एक बस महिलाओं को लेकर सीतामऊ के लिए निकली थी। महिलाओं से भरी बस ग्राम कुंतलखेड़ी तहसील भानपुरा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पलटने से बच गई। दुर्घटना में कुछ महिलाओं को चोट लगी। महिलाओं ने बताया कि मजदूरी छोड़कर आए थे प्रोग्राम में शामिल होने, मौत के मुंह से निकल कर आई।
पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया ने आरोप लगाया कि नौटंकी के लिए महिलाओं की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। अब भैसोदा से लगभग 100 किमी दूर इस गर्मी में सीतामऊ ढोकर ले जाने का कोई औचित्य नहीं है। गनीमत रही कि महिलाओं को ज्यादा चोट नहीं लगी और बाल-बाल बच गई नहीं तो उनके परिवार का क्या होता।