Cheating With IPS : उसने IPS अधिकारी के साथ बैठकर डोसा खाया, फिर लगाया चूना!
Bhuvneshwar : धोखा किसी के भी साथ हो सकता है, फिर वो IPS अधिकारी ही क्यों न हो! भले ये धोखा बड़ा हो छोटा आखिर धोखाधड़ी तो है! एक IPS अधिकारी ने ट्विटर पर अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना को लेकर लिखा। इसके बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया! कुछ लोग आईपीएस के ट्वीट पर मजाकिया टिप्पणी करने लगे तो कुछ कहने लगे कि ये तो पुलिस वाले को चूना लगा गया।
सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले वायरल हुए हैं, जो बताते हैं कि कैसे लोग बिन बुलाए ही शादी-ब्याह में फ्री का खाना पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं, आपने इंस्टाग्राम या फेसबुक पर कुछ फनी रील्स भी देखी होंगी, जिनमें लोग रेस्टोरेंट में खा-पीकर निकल लेते हैं और बिल मजबूरन किसी दूसरे शख्स को भरना पड़ता है। एक IPS अधिकारी ने ट्विटर पर अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना को लेकर लिखा है, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया! कुछ लोग आईपीएस के ट्वीट पर मजाकिया टिप्पणी करने लगे तो कुछ कहने लगे कि ये तो पुलिस वाले को चूना लगा गया! फ्री में मसाला डोसा खाकर निकल गया!
आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा (@arunbothra) ने 8 मई को ट्विटर पर अपने साथ हुई एक घटना साझा की। उन्होंने लिखा ‘मैं एक रेस्टोरेंट में अकेले डोसा खाने गया था। बिल में दो डोसा का अमाउंट देखकर थोड़ा कंफ्यूज हो गया। वेटर से पूछा तो उसने बताया कि आपके दूसरी तरफ बैठे शख्स ने यह कहकर एक मसाला डोसा लिया था कि वह आपके साथ है। जब बिल भरने का समय आया तो वह निकल गया था।’
Went to a restaurant alone to have a dosa. Was puzzled to see the bill that mentioned two dosa.
On asking the waiter said one person sitting on other side took a masala dosa saying that he was accompanying me. He had left by the time bill came.
🙄🙄🙄
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) May 8, 2023
अब अधिकारी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे चार लाख से ज्यादा बार देखा गया। जबकि करीब चार हजार यूजर्स ने लाइक किया। सैकड़ों यूजर्स खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए। कुछ यूजर ने लिखा कि IPS के साथ भी ऐसा हो सकता है, तो कुछ ने कहा कि पुलिस को चूना लगा गया। इसी तरह से एक शख्स ने लिखा कि आईपीएस ऑफिर के साथ स्कैम हो गया तो हम क्या चीज हैं!