Investment Scam : पैसा डबल करने के नाम पर महिला ने 26 लाख ठगे!
Indore : राऊ थाना क्षेत्र में महिला ने एक युवक के साथ 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पैसा डबल होने का लालच देकर उसने लाखों रूपए ले लिए और हड़प कर गई। शातिर महिला ने पीड़ित युवक के दोस्त की कार भी किराये के नाम पर ली और हड़प ली।
आरिफ पिता निजामुद्दीन खान निवासी राम रहीम कॉलोनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि जीनत हुसैन निवासी उमरिया किशनगंज मऊ उसे इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर अब तक 26 लाख रुपए हड़प लिए। फरियादी आरिफ खान ने पुलिस को बताया कि जीनत ने उसे बताया कि पैसा ऐसी जगह इन्वेस्ट करेंगे, जहां कुछ ही समय में उसे डबल रकम मिलेगी। इसी लालच के चलते वहां धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
फरियादी आरिफ खान ने पुलिस को बताया कि मैंने अपने दोस्त सद्दाम पिता युसूफ खान की बोलेरो कार को आरोपी जीनत को प्रतिमाह 30 हजार रुपए के किराए पर नवंबर 2022 को दिलवाई थी। मगर जीनत ने अब तक न किराया दिया और न कार ही वापस की। पुलिस ने जीनत के खिलाफ धारा 420 और 406 का प्रकरण दर्ज किया है।