Fire Rained From Sky : इंदौर में पारा चढ़ा, तापमान 41 के पार, 22 जिलों में पारा 40 से ज्यादा! 

रतलाम और धार में पारा 44 डिग्री के करीब, कई जगह लू भी चलेगी!

918

Fire Rained From Sky : इंदौर में पारा चढ़ा, तापमान 41 के पार, 22 जिलों में पारा 40 से ज्यादा! 

Indore : अब मौसम का पारा चढ़ता दिखाई देने लगा है। पिछले चार दिन से गर्मी लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को रतलाम और धार प्रदेश के सबसे गर्म शहर रहे। यहां पारा 44 डिग्री के पार जा पहुंचा। भोपाल और इंदौर में इस सीजन में तापमान पहली बार 41 डिग्री पार कर गया। प्रदेश के 22 जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। आसमान साफ होने से धूप सीधे जमीन पर पड़ रही है। इस कारण गर्मी का अहसास ज्यादा हो रहा है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में 41 से ज्यादा, ग्वालियर और जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रहा। आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और तीखे रहने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 15 मई से पहले प्रदेश के सभी शहरों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा। ग्वालियर, खजुराहो, सागर और खंडवा सबसे ज्यादा तपेंगे। इन शहरों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। ज्यादातर इलाकों में गर्म हवाएं भी चलेंगी। प्रदेश में तूफान ‘मोचा’ और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर नहीं रहेगा।

यहां तापमान सबसे ज्यादा
रतलाम, धार और खजुराहो में गर्मी का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। दमोह, गुना, नौगांव, नर्मदापुरम व टीकमगढ़ में भी तेवर तीखे हैं। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, रीवा, सीधी, सागर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, सतना, शिवपुरी, उज्जैन, नरसिंहपुर और बैतूल में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है।

कई शहरों की रातें गर्म
दिन के साथ कई शहरों में रातें भी गर्म है। नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, दमोह, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़ में पारा 23 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। यहां आने वाले समय में पारा 25 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

21 शहरों में पारा चढ़ा, सबसे गर्म रतलाम 
इससे पहले, बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 21 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा। इस सीजन में पहली बार इतने ज्यादा शहरों में पारा इतना अधिक रहा। रतलाम सबसे गर्म रहा। यहां पारा 43.6 डिग्री तक पहुंच गया। धार-खजुराहो में भी पारा 42 डिग्री से ज्यादा रहा। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी होगी। 15 मई के बाद हीट वेव यानी गर्म हवाएं भी चलने लगेगी।    प्रदेश में अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस वजह से मौसम शुष्क है। आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। 14-15 मई के बाद ग्वालियर, सागर, खजुराहो और खंडवा में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है। यहां लू भी चलेगी।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव, लेकिन असरदार नहीं
प्रदेश में शुक्रवार 12 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है। लेकिन, इसका भी कोई असर लग नहीं रहा। तूफान ‘मोचा’ का असर भी प्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा। इस कारण गर्मी का असर बढ़ा हुआ रहेगा।

गर्म हवाओं का असर चंबल-ग्वालियर में 
40 से 42 डिग्री तक तापमान पहुंचने के बाद गर्म हवाएं चलने लगती हैं। ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार ही है। यहां तापमान बढ़ने के बाद हीट वेव भी चलेगी। चंबल और ग्वालियर संभाग में इसका असर ज्यादा रहेगा।