राज्य सरकार ने सीनियर पायलट को किया सस्पेंड, लैंडिंग के दौरान हुआ था एयरक्राफ्ट क्रैश

859

भोपाल: राज्य शासन ने सीनियर पायलट मजीद अख्तर को गंभीर लापरवाही के मद्देनजर सस्पेंड कर दिया है।
ज्ञात रहे कि पिछली 6 मई को ग्वालियर में लैंडिंग के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। राज्य के विमानन सचिव द्वारा जारी सस्पेंशन ऑर्डर में बताया गया है कैप्टन अख्तर की लापरवाही के कारण राज्य सरकार का प्लेन डैमेज हुआ और उस वजह से सरकार को भारी नुकसान हुआ है।
ज्ञात रहे कि पिछले अगस्त से एवियशन सेफ्टी रेगुलेटर डीजीसीए ने अख्तर के फ्लाइंग लाइसेंस को 1 साल के लिए सस्पेंड कर दिया था।