Free UPSC Coaching: कलेक्टर का एक और नवाचार

"प्रयत्न" विजन IAS संस्था कराएगी तैयारी, रजिस्ट्रेशन शुरू, साक्षात्कार के बाद टॉप 50 का होगा चयन..

1061

Free UPSC Coaching: कलेक्टर का एक और नवाचार

 

छतरपुर: कलेक्टर संदीप जीआर और विजन आईएएस (VISIONIAS) निदेशक दीपाली चतुर्वेदी के सामूहिक प्रयास से प्रयत्न पहल मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में होने जा रहा है।

“प्रयत्न” विज़न आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शोध और प्रशिक्षण में शामिल दिल्ली स्थित संस्था) की एक सीएसआर (CSR) पहल है, जिसके द्वारा विज़न आईएएस देश के विभिन्न राज्यों में सुदूर जिलों तक पहुंचता है और अपने समर्पित साधनों, व्यक्तिगत शिक्षण पद्धति और मेंटरिंग कार्यक्रम से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह कार्यक्रम उन प्रतिभाशाली परंतु अभी तक सफल न हुए उम्मीदवारों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता है, जो संसाधनों की कमी और अन्य सामाजिक-आर्थिक बाधाओं के कारण महानगरीय शहरों और उत्कृष्टता के संस्थानों तक पहुँच में सक्षम नहीं हैं।

IMG 20230515 WA0045

इससे पहले, इस पहल के तहत, संगठन ने जिला प्रशासन के सहयोग से छतरपुर जिले में एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा आयोजित की थी, जहां लगभग 3000 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कराया तथा लगभग 2500 उम्मीदवारों ने छतरपुर जिले के 7 केंद्रों में ऑफलाइन परीक्षा दी, जिसमें लवकुशनगर, बिजावर और नौगोंग के केंद्र शामिल थे।
इन उपस्थित छात्रों में से परीक्षण और साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से 50 सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा परीक्षा के लिए कठोर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए चुना गया था। संस्था ने सीएसआर फंड से लगभग 50 लाख रुपये खर्च किया। पिछले साल प्रयत्न का शैक्षिक कार्यक्रम 18 माह की अवधि में पूरा कर लिया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से चयनित छात्र अब राज्य सेवा परीक्षाओं के विभिन्न सरकारी पदों पर चयनित हो रहे हैं।

IMG 20230515 WA0046

इस साल फिर से वस्तुनिष्ठ परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 8 मई से वेबपेज – www.visionias.in/prayatna के माध्यम से शुरू होगा। परीक्षा और पाठ्यक्रम के बारे में सभी जानकारी इसी रजिस्ट्रेशन पेज पर उपलब्ध होगी।

किसी भी प्रश्न के लिए कृपया [email protected] पर मेल करें। केंद्रों और साक्षात्कार प्रक्रिया के संबंध में और जानकारी जल्द ही प्रदान की जाएगी।

बता दें कि दीपाली दत्त चतुर्वेदी महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर SD चतुर्वेदी की बेटी हैं जो छतरपुर में जन्मी पली बढ़ी और अब विजन IAS की डायरेक्टर हैं।