Retired IAS कियावत और श्रीवास्तव का होगा पुनर्वास, बन सकते हैं सूचना आयुक्त

1500

भोपाल। राज्य सूचना आयोग के सूचना आयुक्त डीपी अहिरवार इसी माह सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, वहीं एक अन्य सूचना आयुक्त जी कृष्णमूर्ति भी 2 माह बाद रिटायर हो रहे हैं।

इन पदों पर भोपाल संभाग आयुक्त पद से रिटायर हुए कविंद्र कियावत और नर्मदापुरम संभाग से रिटायर हुए रजनीश श्रीवास्तव का पुनर्वास हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों के रिक्त चल रहे और रिक्त होने वाले पदों को भरने राज्य सूचना आयोग और सामान्य प्रशासन विभाग के अफसरों की एक बैठक दीपावली के 1 सप्ताह पहले हो चुकी है।

इस बैठक में राज्य सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को भरने विज्ञापन जारी करने पर चर्चा हुई है संभवत इसी महीने सामान्य प्रशासन विभाग राज्य सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों को भरने विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। इस बार भी रिटायर्ड आईएएस अफसरों को इसमें मौका मिल सकता है। मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अफसरों में शामिल भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत, उनकी पत्नी आयुक्त लोक शिक्षण के पद से रिटायर हुई जयश्री कियावत और नर्मदापुरम के सेवानिवृत संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव को भी यहां सूचना आयुक्त बनाया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा दस सूचना आयुक्त बनाए जा सकते है। पांच पद पहले से ही खाली चले आ रहे है। सूचना आयुक्त डीपी अहिरवार इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे है। एक अन्य सूचना आयुक्त जी कृष्णमूर्ति भी 2 माह बाद सेवानिवृत्त होंने वाले है। इस तरह राज्य सूचना आयोग में 7 पद रिक्त हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक राज्य सूचना आयोग में इन दोनो सूचना आयुक्तों के सेवानिवृत्त होंने के बाद केवल विजय मनोहर तिवारी और राहुल सिंह तथा अरुण पांडे शेष रह जाएंगे। मुख्य सूचना आयुक्त के कार्यकाल पूरा होंने में अभी काफी समय बाकी है।

अगले माह जारी होगा विज्ञापन-

राज्य सरकार सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर राज्य सरकार सेवानिवृत्त अफसरों को मौका देना चाहती है। सरकार के कुछ भरोसेमंद रिटायर्ड अफसर अभी खाली है। उन्हें यहां मौका दिया जा सकता है। अगले महीने इन पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसमें प्रशासनिक अफसर, पत्रकार, विशेषज्ञों, समाजसेवियों की तैनाती की जाएगी।