Cabinet Meeting Today: अभी सुबह 11 बजे MP कैबिनेट की मीटिंग, पुजारियों को जमीन के अधिकार के साथ कई अहम प्रस्ताव आएंगे

रेत खदानों का ऑक्शन अब ऑनलाइन

1418
MP's wheat will be exported

Cabinet Meeting Today: अभी सुबह 11 बजे MP कैबिनेट की मीटिंग, पुजारियों को जमीन के अधिकार के साथ कई अहम प्रस्ताव आएंगे

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में अभी सुबह 11:00 बजे मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक हो रही है।
बैठक में पुजारियों को जमीन के अधिकार मिलने के साथ ही कहीं अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में नई नीति में रेत की कीमतों में किस तरह की बढ़ोतरी नहीं करते हुए ढाई ₹250 प्रति घन मीटर ही रखे जाने का प्रस्ताव आ सकता है। नीति को मंजूरी मिली तो सरकार अब रेत खदानों का ऑनलाइन ऑक्शन करेगी।

श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती करेंगे 29 मई से भागवत कथा का वाचन 

इससे सरकार को ज्यादा राजस्व मिलने की संभावना है जबकि पहले टेंडर के जरिए रेत की नीलामी की जाती थी। अब ठेकेदार से ठेका कीमत की 50 फीसदी धरोहर राशि ली जाएगी। इसमें 25 फ़ीसदी राशि ठेकेदार बैंक गारंटी के रूप में भी जमा कर सकेंगे।अभी तक ठेकेदारों से सिर्फ 25 फ़ीसदी धरोहर राखी ली जाती थी। वही अगर किसी जिले का ठेकेदार खदान सरेंडर करता है अथवा डिफाल्टर होता है तो उस जिले की खदान उसके पड़ोसी जिले के ठेकेदार को 3 माह तक खनन की अनुमति दी जाएगी।

Lokayukta Trap:तहसील का बाबू 50 हजार रु. की घूस लेते रंगेहाथों पकड़ाया

*केबिनेट में कौन-कौन से आने वाले हैं प्रस्ताव*
निर्वाचन आयोग को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पर्याप्त स्टाफ, रासायनिक उर्वरक के लिए पर्याप्त उपलब्धता तय करना, कृषि साख सहकारी समितियों का कंप्यूटराइजेशन, एससी एसटी के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा 600000 से बढ़ाकर ₹800000 करना, लाडली बहना योजना के बजट और वित्तीय प्रावधानों को स्वीकृति, सरकार द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना मिशन वात्सल्य के अंतर्गत पुनरीक्षित दरें प्रदेश में लागू करना।

1986 बैच के IPS सूद बने CBI चीफ