उज्जैन से सांवलिया सेठ दर्शन करने जा रहे थे चारों दोस्त,कार ट्राले से टकराई,3 की मौत, एक गंभीर

सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे

404
Fire Accident
Road Accident

उज्जैन से सांवलिया सेठ दर्शन करने जा रहे थे चारों दोस्त,कार ट्राले से टकराई,3 की मौत, एक गंभीर

उज्जैन से मुकेश व्यास की रिपोर्ट

उज्जैन ।उज्जैन से सांवलियाजी के दर्शन करने राजस्थान जा रहे चार युवकों की कार कल देर रात एक डेढ़ बजे के लगभग मंदसौर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी है और एक गंभीर घायल युवक का इंदौर में उपचार चल रहा है। मृतकों के परिजन सूचना मिलते ही घटना स्थल की ओर रवाना हो गये थे। आज सुबह मृतकों का मंदसौर में पोस्ट मार्टम किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के चार युवकों की कार मंदसौर के मुलतानपुरा थाना क्षेत्र में देर रात खड़े ट्राले में जा घुसी। इस दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।जिसमें कार में सवार अजयसिंह राणा पिता संतोष सिंह राणा निवासी पंवासा, विजय ठाकुर निवासी गदापुलिया क्षेत्र, ऋतिक गिरिया निवासी मंछामन क्षेत्र की मौत हो गयी, वहीं लक्की निवासी दमदमा क्षेत्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। लक्की का उपचार इंदौर के अस्पताल में चल रहा है।

मुलतानपुरा पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार चारों युवकों को मुश्किल से कार से निकाला गया। कार में नंबर प्लेट नहीं थी। इस दुर्घटना में अजयसिंह पिता संतोष ङ्क्षसह राणा, ऋतिक उर्फ दिलीप गिरिया और विजय ठाकुर की मौत हो गयी।

जबकि लक्की नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार इंदौर के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के तत्काल बाद युवकों की जेब से मिले आधार कार्ड व अन्य आईडी के जरिये चारों के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी।तीनों मृतकों का आज मंदसौर के अस्तपाल में पोस्ट मार्टम कराया गया।सूचना के बाद परिजन भी वहां पहुंच गये। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच आरंभ की है।