No DBT : ‘डीबीटी’ नहीं, हजारों बहनों को नहीं मिलेंगे हजार रूपए महीना!
Indore : जिले की सैकड़ों लाड़ली बहनाएं अगले महीने मिलने एक हजार रुपए से वंचित रह जाएंगी। इसका कारण है उनकी डीबीटी (Direct Benefit Transfer) ही नहीं हो सकी है। बैंकों ने उनके कागजात लेकर रख लिए और सर्वर डाउन होने के कारण इन लाड़ली बहनों के डीबीटी नहीं हो सकीं। बाद में आवेदन लौटा दिए गए।
जानकारी अनुसार लाड़ली बहना योजना के फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी। मई महीने में प्राप्त आवेदनों की जांच की जा रही है। विभागीय जानकारी अनुसार आवेदन करने वाली महिलाओं को आधार कार्ड और समग्र आईडी अपडेट करवाने के साथ ही उन्हें लिंक करवाना था। साथ ही बैंकों में जहां उनका अकाउंट है वहां ‘डीबीटी’ ऑप्शन को एक्टिव करना था।
इसके लिए बैंकों में भारी भीड़ हो गई और बैंकों ने आवेदन लेकर अपने पास रख लिए, जिसमें से अधिकांश की डीबीटी नहीं हो सकी। आवेदन पत्रों की विभागीय जांच में यह सामने बात सामने आई है। कुछ आवेदनों में तो डीबीटी ऑप्शन को ही नहीं लिखा गया है। जिले में कुछ आवेदनों पर आपत्ति भी दर्ज करवाई गई है। ऐसे में करीब 30 हजार से ज्यादा आवेदनों को नगर निगम के झोनल कार्यालयों को लौटाया जा रहा है।