IAS Officers Chhavi Ranjan in Trouble : ED को फिर 4 दिन की रिमांड मिली!

जमीन घोटाला मामले में ED ने उनसे कई दस्तावेज बरामद किए!

1177
IAS Officers Chhavi Ranjan in Trouble : ED को फिर 4 दिन की रिमांड मिली!

IAS Officers Chhavi Ranjan in Trouble : ED को फिर 4 दिन की रिमांड मिली!

Ranchi : झारखंड के आईएएस अधिकारी छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जमीन घोटाला मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन को और 4 दिनों तक करना होगा। उन्हें ईडी के सवालों का सामना करना होगा। वे चार दिन तक ईडी के रिमांड पर रहेंगे। इससे पहले 6 दिनों तक ईडी उनसे पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए अदालत से 6 दिनों का आग्रह किया था। अदालत ने 4 दिनों की मंजूरी दी।

13 अप्रैल को IAS छवि रंजन के 22 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ED ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए। इसके बाद छवि रंजन को समन भेजकर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए ED ने अपने दफ्तर बुलाया। छवि ने छुट्टी पर होने का हवाला दिया और ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे। छवि के वकील ने ईडी कार्यालय पहुंचकर समय की मांग की थी। लेकिन, ईडी की ओर से इस मांग को अस्वीकृत करते हुए शाम 4 बजे तक हाजिर होने का आदेश दिया गया। फिर भी छवि नहीं आए।

आखिरकार ईडी ने दोबारा से समन भेजकर 24 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश दिया। इस समन पर छवि 24 अप्रैल को सुबह पहुंच गए। ईडी दफ्तर में इनसे लंबी पूछताछ हुई। इस पूछताछ में कई जानकारियां मिली। इसके बाद फिर 4 मई को ईडी ने बुलाया। ईडी दफ्तर में छवि को लंबी पूछताछ के बाद रात 10 बजे इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके बाद ED की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया। इसके बाद 6 मई को रांची की स्पेशल PMLA कोर्ट ने IAS छवि रंजन को जमीन घोटाला मामले में 6 दिनों के लिए ED की हिरासत में भेज दिया था। पूछताछ के बाद उनकी रिमांड अवधि 4 दिनों के लिए फिर से बढ़ा दी गई।