मामा की शादी में गये 2 नाबालिग भाईयों की तालाब में डूबने से मौत

तालाब से गुजर रहे लड़के ने डूबते हुए देखा तो 1 बच्चे को बचाया, 2 की मौत

562

मामा की शादी में गये 2 नाबालिग भाईयों की तालाब में डूबने से मौत

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में दो नाबालिग बच्चों के तालाब में डूबने से मौत का मामला सामने आया है जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोनों बाच्चों का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। तो वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

●यह है पूरा मामला..

जानकारी के मुताबिक घटना जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के परापट्टी गांव की है। एक बच्चे के चाचा नंदूलाल ने बताया कि दोनों बच्चे जिनमें से एक 7 साल का गौरव अहिरवार (पिता- मोहन अहिरवार निवासी नोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम झींझन) और (9 साल का प्रशांत अहिरवार (पिता- विनोद अहिरवार निवासी नोगांव थाना क्षेत्र की लुगासी चौकी के ग्राम खुर्दा) के रहने वाले हैं जो रिश्ते में मौसी-मौसी के लड़के आपस में भाई है। जो कि अपने मामा रवि अहिरवार की शादी में परपट्टी आये हुए थे। मामा की शादी सोमवार 15 मई 2023 को थी. दोनों बच्चे शादी मामा की बारात में परपट्टी से हिम्मतपुरा गये हुए थे और शादी करके बारात के साथ सुबह वापिस मामा के यहां परपट्टी गांव आ गए थे।

● तीनों बिना बताए तालाब पर नहाने गये..

सुबह बारात से वापिस आने के बाद दोनों बच्चे (7 साल का गौरव और 9 साल का प्रशांत) अपने मामा रमेश अहिरवार के 4 साल के बच्चे के साथ मिलकर तीनों बच्चे (घर में किसी को बताए बगैर) गांव के तालाब में नहाने चले गए। जिनमें से 2 बच्चे (7 साल का गौरव और 9 साल का प्रशांत) डूब गए और मामा का लड़का बच गया।

● तालाब से गुजर रहे लड़के ने डूबते हुए देखा तो बचाया..

दरअसल तालाब के पास से गांव का ही कोई लड़का निकल रहा था जिसने 4 साल के बच्चे को डूबते देखा और तालाब में कूदकर निकाला और उसके घर लेकर आये तो घर वेलों ने कहा कि इसके साथ 2 और बच्चे थे जब तालाब पर पहुंचे और पानी में ढूंढा तो 2 बच्चे और निकले, जिन्हें परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।