1992 Batch IPS Officer Seeks VRS: वरिष्ठ IPS अधिकारी ने लिया VRS

866
IPS

1992 Batch IPS Officer Seeks VRS: वरिष्ठ IPS अधिकारी ने लिया VRS

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के AGMUT कैडर के IPS अधिकारी मदन मोहन ओबराय ने VRS ले लिया है। केंद्र सरकार ने उनके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
ओबेराय के बारे में बताया गया है कि वे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पुलिस ऑर्गेनाइजेशन इंटरपोल में किसी सीनियर पोजीशन में जा रहे हैं।
बता दें कि वे 2014 से लेकर 2017 तक इसी संस्था में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं ।
ओबराय आईआईटी दिल्ली से साइबर क्राइम में पीएचडी है और वह यूएन पीस मिशंस में भी काम कर चुके हैं।
ओबरॉय को राष्ट्रपति का विशेष पुलिस पदक से प्राप्त हो चुका है। वे सीबीआई में एसपी,डीआईजी और ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं। वे अगर वीआरएस नहीं लेते तो अभी करीब 3 साल तक और सेवा में रहते यानी उनका रिटायरमेंट मार्च 2026 में होता।

1997 बैच के IPS अधिकारी का नई दिल्ली में हार्ट अटैक से हुआ निधन

IAS Officers Chhavi Ranjan in Trouble : ED को फिर 4 दिन की रिमांड मिली!