Weather Update: आज भी MP के कई हिस्सों में बादल रहेंगे, गर्मी का पारा अगले 15 दिन उतरता चढ़ता रहेगा

1045

Weather Update: आज भी MP के कई हिस्सों में बादल रहेंगे, गर्मी का पारा अगले 15 दिन उतरता चढ़ता रहेगा

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम रहेगा परिवर्तन चक्र का

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्वी भाग में रहेगा बादलों का असर। आज भी MP के कई हिस्सों में बादल रहेंगे। गर्मी का पारा अगले 15 दिन उतरता चढ़ता रहेगा।

पश्चिमी हवाओं का रुख दो तरफ़ा है, एक तरफ ऊंची हवाएं उत्तर की ओर है जबकि दूसरी भारत में आकर उत्तर-मध्य और पूर्वी दिशा में बह रहीं हैं, इसलिए बादलों का बहाव भी ऐसा ही चल रहा है। जबकि हवाएं दक्षिण की तरफ भी जा रही हैं।

कश्मीर, हिमाचल, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, देहली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी, बिहार से लगाकर पूर्वी राज्य और झारखण्ड, ओडिसा तक बादलों का रैला जारी रहेगा। इस बीच कहीं भी वर्षा की स्थिति भी बनी रहेगी।

मध्य प्रदेश में पश्चिमी हवाओं के कारण मालवा क्षेत्र में अधिकतम पारा 38-39 चल रहा है। निमाड़ में 41 है। ग्वालियर में भी यही स्थिति है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल रहेंगे, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर आदि में बारिश की सम्भावना बनी रहेगी।