दीपक ने कैलाश जोशी स्मारक स्थल की लाइट गुल होने पर उठाए सवाल
भोपाल: पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बीजेपी संगठन और सरकार पर हमला बोलने का सिलसिला जारी रखा है। एक बार फिर उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर सरकार की रीति नीति पर सवाल खड़े किए। ट्वीट में जोशी ने कहा कि लीजिये अब पूज्य कैलाश जोशी के स्मारक स्थल की लाइट भी बंद कर दी गई। दीपक जोशी ने लिखा कि जिनको जनता ने राजनीति के संत की उपाधि दी, ऐसे पूज्य पिता स्वर्गीय कैलाश जोशी का स्मारक स्थल इस स्तर तक सरकार की राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है, तो आम जनता का क्या हश्र हो रहा होगा? उन्होंने कहा कि जब अधिकारी एक पूर्व मुख्यमंत्री के स्मारक स्थल के कार्य को लेकर इतने उदासीन हैं तो जनता के कार्य क्या ही हो रहे होंगे?
जिस व्यक्तित्व के प्रकाश से बीजेपी का सूर्योदय हुआ,वे बाबूजी के स्मारक पर अपना चाल-चरित्र का चेहरा बता रहें हैं,
तेजस्वी सम्मान खोजते नहीं गोत्र बतला के,
पाते जग में प्रशस्ति करतब दिखला के
हीनमूल की ओर देख जग गलत कहे या ठीक वीर खींच कर रहते हैं इतिहासों में लीक@deepakjoshi_min pic.twitter.com/9XetlEumAl— Vishal Sharma Mhow महू (@MhowVishal) May 16, 2023