निवार्चन आयोग जुटा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में, 20 मई को भोपाल में EVM, VVPet मशीनों की FLC कार्यशाला

825

निवार्चन आयोग जुटा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में, 20 मई को भोपाल में EVM, VVPet मशीनों की FLC कार्यशाला

भोपाल. कर्नाटक चुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की चर्चा है। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत 20 मई को भोपाल में ईवीएम, वीवीपैट (EVM, VVPet) मशीनों की एफएलसी (FLC) कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस कार्यशाला में केंद्रीय निर्वाचन आयोग से आए प्रशिक्षकों द्वारा मशीनों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन भी मौजूद रहेंगे।

इस कार्यशाला में 31 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। भोपाल में होने वाली कार्यशाला में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के सचिव मुधसूदन गुप्ता, अनुभाग अधिकारी शिवम अरोरा, ईवीएम नोडल असम ईमली बरूआ, ईवीएम नोडल पश्चिम बंगाल सुमंता राय, ईवीएम नोडल पंजाब विपुल उज्ज्वल शामिल होंगे। यह कार्यशाला भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर हाल में आयोजित की जाएगी।

कार्यशाला में अधिकारियों को मशीनों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा, जिससे मतदान के समय किसी तरह की कोई समस्या न आए। अधिकारी प्रशिक्षण लेने के बाद अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को मशीन के बारे में बताएंगे। जिससे चुनाव के समय मशीनों का सही से उपयोग किया जा सके।