मप्र में कांग्रेस 130 से अधिक सीटें जीतेगी, बोले दिग्गी राजा

नरेंद्र मोदी जी ने की बजरंग दल की तुलना बजरंबली से

4087

मप्र में कांग्रेस 130 से अधिक सीटें जीतेगी, बोले दिग्गी राजा

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की एक्सक्लूसिव रपट

इटारसी। आज गुरुवार को प्रातः नर्मदापुरम जिले में कांग्रेस के मंडलम, सेक्टर्स के जिम्मेदारों से संवाद करने व जिले में कांग्रेस की नब्ज टटोलने इटारसी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आते ही सर्वप्रथम एक प्रेस वार्ता में मीडिया से संवाद किया। उनके साथ पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल भी थे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के 40 फीसदी कमीशन की तरह ही मध्यप्रदेश में भी भारी कमीशन खोरी का खेल ऊपरी स्तर से निचले स्तर तक, हर विभाग में बदस्तूर जारी है। जमीनें हथियाने का खेल भी खूब चल रहा है।

WhatsApp Image 2023 05 18 at 16.12.48 1

कर्नाटक चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी जी ने बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से करके बजरंगबली को अपमानित किया है। उस बजरंग दल से जिसके विषय में वे खुद एक बार कह चुके हैं कि इसमें ऐसे लोग भी हैं जो रात में एंटी सोशल एक्टिविटी करते हैं और दिन में गले में दुपट्टा डालकर बजरंग दल के कार्यकर्ता बन जाते हैं। उन्होंने कर्नाटक चुनाव में वोटर्स से खुलकर कहा कि वे बजरंग बली की जय बोलकर वोट डालें। पर कर्नाटक के नतीजों ने सच सबको दिखा दिया,सबको समझा दिया कि अब धर्म के नाम पर राजनीति नहीं चलेगी।

दिग्गी राजा ने करीब 35 मिनिट की अपनी प्रेस वार्ता में जहां व्यापम, ई टेंडरिंग, मिलावटखोरी आदि के कई मुद्दों पर शिवराज सिंह व भाजपा को घेरा तो वहीं मीडिया के लगभग सभी सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस 130 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में विजय प्राप्त करेगी क्योंकि आम जनता में प्रदेश भाजपा सरकार के प्रति काफी नाराजी है और वह परिवर्तन चाहती है।

हालांकि उन्होंने स्वीकारा कि पिछले चुनाव में 136 सीटें जीतने के उनके आंकलन के उलट कांग्रेस सिर्फ 114 सींट ही जीत सकी थी। यह भी स्वीकारा कि वे प्रायः निजी स्तर पर सर्वेक्षण नहीं कराते हैं। पर इस बार प्रदेश के भ्रमण खासकर उन क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान जहां से कांग्रेस लगातार हार रही है,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने मुझे व नीखरा जी को इन क्षेत्रों में दौरे करने को कहा। इन दौरों से ही मुझे जो राजनीतिक संकेत मिले हैं,उनके आधार पर ही कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कर रहा हूं।

WhatsApp Image 2023 05 18 at 16.12.26

नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने वालों पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इस सवाल का सीधा जवाब देने से बचते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि खरीद फरोख्त खत्म करने के लिए ही हम अध्यक्ष के डायरेक्ट चुनाव के पक्ष में थे। हमारा मानना है कि जिला पंचायत के चुनाव भी पार्टी आधारित होना चाहिए। लोकल में भी दल-बदल कानून लाया जाना चाहिए। जो पार्टी से दगा करे, छह वर्ष के लिए उसे निष्कासित किया जाना चाहिए। हमारी सरकार आने पर हम डायरेक्ट चुनाव ही कराएंगे।

विधानसभा चुनाव में भाजपा से आयातित प्रत्याशी देने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि केवल पिछले वर्ष सरताज सिंह की टिकट को छोड़ दें तो यहां से हमेशा कांग्रेसी को ही टिकट मिला है। जिले में कांग्रेस की जीत के सवाल पर वे बोले कि जनता भाजपा से नाराज है और हम एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं, निश्चित तौर पर हम इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।

जब उनसे पूछा कि क्या इस बार नए चेहरे होंगे या पुराने चेहरों पर ही पार्टी दांव लगाएगी, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्याशी जिला व प्रदेश कमेटी की अनुशंसा पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही तय करता है। हम तो इतना जानते हैं कि प्रत्याशी कोई हो, पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी। प्रत्याशी जल्द घोषित होगा या नहीं, इस सवाल पर वे बोले कि मैं तो इसी पक्ष में हूं कि प्रत्याशी जल्दी घोषित हो। पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज सिंह की लाड़ली बहना योजना हमारी पार्टी की एक योजना की ही नकल है।

2019 में हमने लोकसभा चुनाव में घोषणा की थी कि सरकार बनी तो हम छह हजार रुपए साल देंगे। हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार पंद्रह सौ रुपए माहवार दे रही है और कर्नाटक में दो हजार रुपए प्रति माह देने की तैयारी है। मप्र में भाजपा ने ही खरीद-फरोख्त करके हमारी सरकार गिरा दी। हमने किसानों का कर्ज माफ किया और उनके हित में कई योजना लाए जो इन्होंने बंद कर दी। किसानों को किफायती बिजली, आम जनता को सौ यूनिट तक सौ रुपए में बिजली,आदिवासियों को वनाधिकार के पट्टे दिये। पर भाजपा आदिवासियों के अधिकार छीन रही है।

लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है, शेष दल तो केवल वोट बांटने के लिए है, जो चाहते हैं कि किसी भी तरह से कांग्रेस को सत्ता से दूर रखा जाए। वे हमसे पूछते हैं, डेढ़ वर्ष में हमने क्या किया, पर शिवराज नहीं बताते हैं कि पिछले बीस सालों में उन्होंने क्या किया। चुनाव के वक्त बहनों की याद आ गयी। हमने तवा में आदिवासियों और स्थानीय रहवासियों को मछली मारने का अधिकार दिया, इन्होंने उसे बंद करके ठेकेदारों को मछली मारने का अधिकार दे दिया। हम सरकार में आये तो व्यापमं, भ्रष्टाचार, मिलावटखोरी सहित अन्य सभी भ्रष्टाचार की जांच करायेंगे।

दिग्विजय सिंह ने हाल ही में इटारसी में कुछ पुराने कांग्रेसी उद्योगपति परिवारों पर पड़े आयकर छापों पर कहा कि उनके साथ अधिकारियों द्वारा बदतमीजी की गई,दवाब डाला गया। यह भी कहा गया कि आपको भाजपा के लिए काम करने की आवश्यकता है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रेस वार्ता का शुभारंभ करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित करते हुए किया।

इस अवसर पर नर्मदापुरम जिला प्रभारी विधायक संजय शर्मा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य शिवाकांत पांडे, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल आदि जिले व इटारसी के कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

देखिए वीडियो:क्या कहा पूर्व सी एम दिग्विजय सिंह ने-