Wretched Room : कलेक्टर ऑफिस के उस ‘मनहूस कमरे’ का ताला खुला!

यहां जो बैठा, उसे हटना पड़ा, अभी चार डिप्टी कलेक्टरों को यहां बैठाया गया!

1182

Wretched Room : कलेक्टर ऑफिस के उस ‘मनहूस कमरे’ का ताला खुला!

Indore : कलेक्टर ऑफिस के सबसे लग्जरी कमरे 108 का आखिर ताला खुल गया। इस कमरे को अधिकारी मनहूस समझते हैं। लेकिन, नए अधिकारियों के आने से इसका ताला खोला गया है। इसमें फ़िलहाल चार प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों का ऑफिस संचालित हो रहा है। चारों ही डिप्टी कलेक्टर अभी प्रभारी हैं और इन्हें कोई भी काम नहीं सौंपा गया। चारों हाल ही में इंदौर पदस्थ हुए आए हैं।

मिली जानकारी अनुसार हाल ही में ट्रांसफर होकर इंदौर आए अजय भूषण शुक्ला, चंद्रसिंह धारवे, विनोद राठौर, सीमा कनेश मौर्य चारों इस कथित मनहूस 108 रूम में बैठ रहे हैं। कलेक्टर ऑफिस के सबसे लग्जरी रूम नंबर 108 को मनहूस इसलिए समझा जाता है, क्योंकि इस कमरे में जिस भी अपर कलेक्टर का कार्यालय चलता है, उसका जल्द ही ट्रांसफर हो जाता है।

इस लिस्ट में अपर कलेक्टर पवन जैन, राजेश राठौर, हिमांशु चंद्रा के अलावा और भी कई अधिकारी शामिल हैं। शुरू में अपर कलेक्टर सपना लोवंशी भी पहले इसी कमरे से अपना कार्यालय संचालित करती थीं। लेकिन, करीब एक महीने कार्यालय चलाने के बाद उन्होंने भी 7 दिसंबर को यहां से ऑफिस जी-11 में शिफ्ट कर लिया। जबकि, यह कमरा कलेक्टर ऑफिस का सबसे लग्जरी है। इसका कायाकल्प अपर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के समय हुआ था। लेकिन, वे ज्यादा दिन इसका उपयोग नहीं कर सके थे।