जैन सोशल ग्रुप की नवीन शाखा जेएसजी एलाइट की हुई लांचिंग

700

जैन सोशल ग्रुप की नवीन शाखा जेएसजी एलाईट की हुई लांचिंग

Ratlam : जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के देशभर में लगभग 5 सौ ग्रुप और 6 हजार पांच सौ जैन सदस्य परिवार पूरे देश एवं विदेशों में है।रतलाम नगर में मप्र रीजन के पद ग्रहण समारोह में जैन सोशल ग्रुप युवा सदस्यों के नवीन कपल ग्रुप एलाइट की भव्य लांचिंग की गई।

मप्र रीजन के अध्यक्ष प्रितेश गादिया एवं रतलाम झोन कॉर्डिनेटर जयन्ती लाल डांगी ने बताया कि नवीन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सिद्धार्थ डांगी उपाध्यक्ष श्रेयांश सकलेचा, प्रियांश जैन सचिवद्वय मोहित खिमेसरा एंव अर्पित बोहरा कोषाध्यक्ष सौरभ मेहता, पुनीत गादिया, संगठन सचिव मोहिल चोपड़ा, पीआरओ हर्षवर्धन मूणत एवं समग्र जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आशीष कोठारी, करण मूणत, पिंकेश लूणिया, सम्भव मूणत, भावेश कोठारी, प्रियेश कावड़िया, सम्यक सुराणा, अक्षय बरबेटा, पुलकित मूणत, सम्यक मेर, पीयूष गांधी, शोभित मूणत एवं करुल मोदी आदि का सर्वानुमति से चयन किया गया। जेएसजी रतलाम परिवार ने नवीन ग्रुप एवं टीम को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Sexy Dance During Training In MP: टीचर मैडम का सेक्सी डांस चर्चा में, ट्रेनिंग के दौरान लगाए ठुमके