Lokayukt Trap: ₹20000 की रिश्वत लेते जनपद पंचायत का अधिकारी गिरफ्तार
दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट
दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में लोकायुक्त सागर पुलिस ने आज जनपद पंचायत पटेरा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुदर्शन पटेल को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारी द्वारा यह रिश्वत पटेरा तहसील के शिकारपुर ग्राम के आनंद सिंह नामक व्यक्ति से किसी काम की पोर्टल पर कापी को सत्यापित करने के एवज में ली जा रही थी।
आनंद सिंह पटेरा तहसील के सीकारपुर गांव के निवासी है। उन्हें अपने काम को लेकर पोर्टल पर फोटो सत्यापित करना था। इसके लिए वे बार-बार जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पटेल से निवेदन कर रहे थे लेकिन वे इसके लिए लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे।
इस संबंध में आवेदक द्वारा लोकायुक्त सागर को सूचित करने पर आज यह ट्रैप योजनाबद्ध तरीके से किया गया और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पटेल को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्यवाही की गई है। सागर लोकायुक्त की टीम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े और अन्य स्टाफ शामिल रहा।