महिला इंस्पेक्टर ने पुलिस से की अपने ही अधिकारी की शिकायत, 2 अधिकारियों के बीच हुए विवाद ने पकड़ा तूल
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: नौगांव स्थित शराब फैक्ट्री कॉक्स डिस्टलरी में पदस्थ आबकारी विभाग के दो अधिकारियों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गुरूवार को यहां पदस्थ आबकारी सब इंस्पेक्टर प्रियंका रानी चौरसिया ने पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए अपने अधिकारी एडीओ आरके गुप्ता के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि प्रियंका रानी चौरसिया के द्वारा एएसपी विक्रम सिंह को एक लिखित शिकायत देते हुए कहा गया है कि एडीओ आरके गुप्ता ने बीते रोज उनके साथ अभद्रता की एवं उन्हें धक्का देकर बेइज्जत किया है।
गौरतलब है कि दोनों अधिकारियों के बीच बुधवार को विवाद का एक वीडियो सामने आया था। विवाद की वजह कमिश्नर के दौरे के दरम्यान प्रियंका रानी चौरसिया के गायब रहने को लेकर दोनों अधिकारियों में कहा-सुनी बताई जा रही है।
बुधवार को हुए विवाद के दौरान प्रियंका रानी चौरसिया ने नौगांव पुलिस को भी मौके पर बुला लिया था लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला रफादफा कर दिया था। अब प्रियंका रानी चौरसिया ने कहा है कि कार्यालय के भीतर एक महिला अधिकारी से अभद्रता के इस मामले की विभागीय जांच कमेटी बनाकर की जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस से भी आरके गुप्ता के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।