SP Leader Extorted Money From A Woman : सपा नेता ने खुद को वकील बता 34 ‌हजार हड़पे

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने की जांच शुरू

822

SP Leader Extorted Money From A Woman : सपा नेता ने खुद को वकील बता 34 ‌हजार हड़पे

Ratlam : शहर के एक समाजवादी पार्टी के नेता ने अपने आपको उच्च न्यायालय का वकील बताकर एक भोली भाली महिला से 34 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर डाली।आरोपी का नाम राधेश्याम पंवार हैं जो खुद को समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष बताता हैं।इतना ही नहीं वह रतलाम से विधायक और सांसद का चुनाव भी लड़ चुका हैं।

स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने बताया कि फरियादिया धराड़ निवासी मांगूबाई पति हीरालाल सिर्वी उम्र (50) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, मैं मजदूरी करती हूं और अनपढ़ हूं अगस्त 2022 में बहन लीला बाई के बेटे अर्जुन की पत्नी पर केस लगाने रतलाम स्थित न्यायालय आई थी।न्यायालय के गेट पर राधेश्याम पिता रतनलाल पंवार मिला। उसे मैंने अपनी व्यथा बताई तो उसने कहा मैं हा‌‌इकोर्ट का वकील हूं 15 दिन में आपके केस का निराकरण करवा दूंगा। 40 हजार रुपए फीस लुंगा। मैंने उसको दस्तावेज दिए और तीन टुकड़ों में 34 ‌हजार रुपए दिए।उसके बाद कई दिनों तक राधेश्याम मुझे एक थाने से दूसरे थाने घुमाता रहा। 4 महीने में मामला आगे नहीं बढ़ा तो मैं न्यायालय गई ‌और दूसरे वकीलों से राधेश्याम पंवार के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इस नाम का कोई वकील रतलाम न्यायालय में नहीं है। मैंने राधेश्याम को कॉल किया तो उसने मुझे लोकेंद्र टॉकीज पर बुलाया और वह केस लगाने के लिए और रुपए मांगने लगा और कहने लगा कि मैं क्या तेरे साथ दिन भर फ्री घूमता रहूं। राधेश्याम ने मुझसे जो रुपए लिए उसकी रसीद भी उसने नहीं दी थी।इस तरह राधेश्याम ने खुद को हाई कोर्ट का वकील बताकर मुझसे 34 ‌हजार रुपए ऐंठ लिए।

मामले में आरोपी राधेश्याम पंवार पर धारा 420 में अपराध दर्ज किया हैं। इधर फरियादिया मांगू बाई ने बताया कि मैंने राधेश्याम को 3 टुकड़े में 34 हजार रुपए दिए। पहली बार अगस्त 2022 में राखी पर तहसील कार्यालय के पास 7 हजार रुपए दिए। परिचित से 15 हजार रुपए उधार लेकर नवरात्रि की एकम पर कोर्ट चौराहे पर रुपए दिए। दीपावली के बाद सोयाबीन बेचकर 12 हजार रुपए महिला थाना के पास जीजा जगदीश से राधेश्याम को दिलवाए।