Hema Mina Lokayukt Case: जब्त फाईलों में नहीं मिले घोटाले के सबूत

बैंक की डिटेल्स पर आस, कहां से आया हेमा के पास इतना पैसा

635
Hema Mina Lokayukt Case

Hema Mina Lokayukt Case:जब्त फाईलों में नहीं मिले घोटाले के सबूत

भोपाल: लोकायुक्त पुलिस को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन स्थित हेमा मीणा के दफ्तर से ऐसे दस्तावेज नहीं मिले हैं जिसमें आर्थिक घोटाला उजागर हो सके। लोकायुक्त पुलिस ने हेमा मीणा के फार्म हाउस पर जिस दिन छापा डाला था, उसी दिन उसके दफ्तर में भी सर्च की थी।

सूत्रों की मानी जाए तो लोकायुक्त पुलिस ने जो दस्तावेज और फाईल पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में हेमा मीणा के दफ्तर से अपने कब्जे में लिए थे। उनकी छानबीन पूरी हो चुकी है। इन दस्तावेजों की जांच में घोटाले से जुड़े कोई भी कागजात लोकायुक्त पुलिस को नहीं मिला है। अब लोकायुक्त पुलिस के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि हेमा मीणा के पास इतना पैसा कहां से आया। अब उसे हेमा मीणा की बैंक डिटेल्स का इंजतार है। जिसके आधार पर लोकायुक्त पुलिस यह पता करेगी कि हेमा के पास इनता पैसा कहां से आया। हेमा के भोपाल और रायसेन जिले के पांच बैंकों में खाते हैं। इन सभी को पिछले शुक्रवार को ही डिटेल्स देने का लोकायुक्त पुलिस की ओर से लिखा गया था, लेकिन अब तक यह जानकारी बैंकों ने नहीं दी है।