मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ का कलमबंद आंदोलन स्थगित

409

मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ का कलमबंद आंदोलन स्थगित

भोपाल :सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया से महासंघ की मांगों का विधिसम्मत ढंग से निराकरण किए जाने का आश्वाशन मिलने पर मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने आज कलमबंद आंदोलन को स्थगित कर दिया है। महासंघ ने जारी लिखित बयान में स्पष्ट किया है कि आंदोलन किसानों के हित में स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। महासंघ ने कहा कि शासन उनकी मांगों का समय-सीमा में निराकरण करेगा। महासंघ विभिन्न मांगों को लेकर 6 मई से कलमबंद आंदोलन पर था।