Recycle Re-use And Reduce Centre : ट्रिपल R सेंटर का महापौर पटेल ने किया शुभारंभ
Ratlam : नगर पालिक निगम गेट के पास रिसाइकल रीयूज व रिड्यूस सेंटर का महापौर प्रहलाद पटेल ने शुभारंभ किया।जिसमें महापौर द्वारा स्वयं के कपड़े देकर इसकी शुरुआत कर शहर की जनता को संदेश देते हुए अपील की।इस अवसर पर स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा द्वारा भी पुस्तकें दी।महापौर पटेल द्वारा आग्रह किया गया कि अपने घरों की ऐसी वस्तुएं जो हमारे उपयोग की नही रही हो पर ओर कोई उन्हें उपयोग कर सकते है जैसे कपड़े, जुते,खिलौने,इलेक्ट्रॉनिक समान व इसके साथ ही आप अपने घर के जो रिसायकल हो सके ऐसे समान थ्री आर सेंटर पर आकर देकर अभियान में सहयोग करे। थ्री आर सेंटर पर दिया गया सामान किसी जरूरत मंद के उपयोग में आएगा और कचरा बनने से बच जायेगा।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि नगर पालिक निगम द्वारा नगर में 4 थ्री आर सेंटर ओर खोले जायेंगे व घर-घर से सामान एकत्रित कर थ्री आर सेंटर पर लाने हेतु वाहन से कलेक्शन ड्राइव भी चलाई जा जायेगी, ताकि जो लोग समान देना चाहते हैं और सेंटर तक नही आ पा रहें हैं वह घर बैठे ही इस तरह का समान जरूरतमंदों तक पहुंचा सके।इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, अक्षय संघवी,धर्मेन्द्र व्यास,मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित,पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी,एचएमएस टीम के सदस्य व नागरिक उपस्थित थे।