Fire in the Crime Branch Thana : क्राइम ब्रांच के थाने में आग, एक केबिन जला, फाइलें, कम्प्यूटर सब नष्ट!

दीपक मद्दा जैसे भूमाफिया की जांच कर रहे एसआई का केबिन ख़ाक!

449

Fire in the Crime Branch Thana : क्राइम ब्रांच के थाने में आग, एक केबिन जला, फाइलें, कम्प्यूटर सब नष्ट!

Indore : क्राइम ब्रांच थाने में रविवार को अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इस आग से एक केबिन के अंदर रखा पूरा फर्नीचर और कम्प्यूटर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। जिस केबिन में आग लगी वहां कई गंभीर मामलों की फाइलें रखी थीं। यहां के सारे दस्तावेज पूरी तरह से जलकर नष्ट होने की जानकारी मिली है। इस आग पर संदेह जताने वालों की कमी नहीं है।

फायर ब्रिगेड के एएसआई सुशील कुमार दुबे के मुताबिक, उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कोतवाली स्थित क्राइम ब्रांच ऑफिस में आग लगी है। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी यहां पहुंची। केबिन में लगी आग को आधा टैंकर पानी डालने के बाद बुझा दिया गया।

जानकारी मिलने के बाद यहां टीआई सतीश द्विवेदी, वरिष्ठ आरक्षक जवाहर जादौन सहित स्टाफ के अन्य लोग पहुंचे थे। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन, यहां रखा वो रिकॉर्ड पूरी तरह जल गया, जिन मामलों की जांच की जा रही थी।

एसआई का केबिन जला
ऑफिस के जिस केबिन में आग लगी, वह एसआई बलराम सिंह तोमर का है। उन्होंने दीपक मद्दा सहित कई लोगों पर कार्रवाई की थी। बताया जाता है कि उनके कंप्यूटर में भी महत्वपूर्ण डाटा था। जो पूरी तरह नष्ट हो गया है। कुछ फाइलें भी जली हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां कैमरे लगे हुए हैं। जिसकी सीधी मॉनटरिंग डीसीपी के पास कंट्रोल रूम में होती है। क्राइम ब्रांच के अफसर इस मामले में कुछ कहने से बच रहे हैं। कुछ लोग इस आग को संदिग्ध भी बता रहे हैं।