Rural MLA मकवाना ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

664

Rural MLA मकवाना ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

Ratlam : जिले के ग्रामीण अंचलों में विधायक दिलीप मकवाना के द्वारा लगातार विकास कार्यों को गति दी जा रही है।विकास के इसी क्रम में ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरन में विधायक मकवाना द्वारा ₹6 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया।

इसमें ग्राम उमरन में 3.92 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड व 2.10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली नाली का निर्माण कार्य शामिल है। विधायक मकवाना द्वारा भूमिपूजन किए जाने के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

IMG 20230522 WA0055

क्षेत्र में विकास की सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक मकवाना का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ग्राम उमरन से भाजपा को प्रचंड वोट से जीत दिलाने के प्रति आश्वास्त किया। भूमि पूजन के दौरान सरपंच रेशमा बाई, दीतू मईड़ा, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, उपसरपंच ऋषिराज सिंह सोनगरा, महामंत्री गणेश मुनिया, गट्टू बना, गोपाल सिंह सोनगरा, कनकमल जैन, राजेंद्र सिंह सोनगरा, नंदराम कुमावत, गणपत कुमावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

देखिए वीडियो-