Sushant Singh Case: CBI ने डिलीट Data के लिए कोशिशें शुरू की, Google और Facebook से मदद मांगी

599
Sushant Singh Case

Mumbai : फिल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को डेढ़ साल बीत गए। उन्होंने आत्महत्या की थी। लेकिन, मामले को संदिग्ध मानते हुए इसकी CBI जांच की जा रही है। CBI अब Sushant Singh के ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट्स से डिलीट डेटा की रिकवरी (Recovery) के लिए गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) से मदद मांगी है। इस Data की जांच कर CBI इस नतीजे पर पहुंचना चाहती है कि सुशांत की मौत का संबंध इस Data से तो नहीं है।

सीबीआई को 19 अगस्त 2020 को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। CBI की एक टीम ने मुंबई के सांताक्रूज इलाके में DRDO गेस्ट में अपना दफ्तर बनाया। यही सभी संबंधित व्यक्तियों को जांच के लिए बुलाया गया। रिया से भी 3 दिन लगातार 7 घंटे पूछताछ हुई।

इसके अलावा CBI ने उसके भाई शौविक, पिता इंद्रजीत और मां संध्या चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, स्टाफ में से दीपेश सावंत और केशव से भी पूछताछ हुई थी। सुशांत के स्टाफ से महेश शेट्टी और मैनेजर श्रुति मोदी से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी। CBI ने सुशांत के घर पर पूरा क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। टीम कूपर हॉस्पिटल भी गई थी और सुशांत की पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स की टीम से भी सवाल-जवाब किए गए थे।

भारत और अमेरिका (India & America) के बीच म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (Mutual Legal Assistance Treaty) है। इसके तहत दोनों देश एक-दूसरे से घरेलू मामलों की जांच में जानकारी मांग सकते हैं। इस मामले की जांच शुरुआत में मुंबई और बिहार पुलिस के पास थी। बाद में इसे CBI को सौंप दिया गया। सुशांत की मौत को करीब डेढ़ साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक ये केस रहस्य बना हुआ है। सुशांत की फैमिली और फैंस उनकी मौत को खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या बताते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून, 2020 को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में रहस्यमय स्थिति में फांसी के फंदे से लटका मिला था। मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे खुदकुशी बताया था। सुशांत के पिता ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए थे। बाद में रिया चक्रवर्ती को सुशांत राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, बाद में वो जमानत पर रिहा हो गई थीं।