New Parliament Building Inauguration : सेंगोल को साष्टांग दंडवत करते हुए पीएम मोदी, नई संसद के उद्घाटन से पहले स्थापित किया राजदंड
New Parliament Building Inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 मई) को नए संसद भवन के उद्घाटन किया .
आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी। pic.twitter.com/aOReN4JiF4
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2023
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे. नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नए संसद भवन में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम की शुरुआत में अधीनम (पुजारियों) ने पीएम मोदी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सेंगोल यानी राजदंड दिया. राजदंड को हाथों में लेने से पहले पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित किया. समारोह की शुरुआत पूजा के साथ हुई .
पीएम मोदी ने श्रमजीवियों को किया सम्मानित
नई संसद में सेंगोल को स्थापित करने के बाद पीएम मोदी ने इस भवन को बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इन श्रमजीवियों को सम्मानित किया. सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास स्थापित करने के बाद पीएम मोदी ने अधीनम से आशीर्वाद लिया.
यह पल देश के लोकतांत्रिक इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। आज पूरे देश का मन उत्साह और गौरव से भरा हुआ है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने नवनिर्मित संसद भवन का लोकार्पण कर नवनिर्माण के संकल्पों की ओर अग्रसर भारत को नई गति दी है। #MyParliamentMyPride pic.twitter.com/3IAgmCPu39
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 28, 2023