Good Initiative: NTPC की बालिका सशक्तिकरण अभियान को लेकर कारगर पहल

776

Good Initiative: NTPC की बालिका सशक्तिकरण अभियान को लेकर कारगर पहल

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन के सेल्दा स्थित एनटीपीसी पावर प्लान्ट की बालिका सशक्तिकरण अभियान को लेकर पहल कारगर साबित हुई।

पढ़ेंगी बेटियाँ तो बढ़ेंगी बेटियाँ। जी हाँ NTPC के शिविर के दौरान ये बात सामने आई है। बेटी अब घर पर नहीं, देश प्रदेश में आगे बढ़ रही है।

NTPC के एक माह के विशेष शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों की निर्धन बालिकाओं ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है। अब 40 निर्धन और गरीब बालिकाओं में 10 बालिकाओं की बेहतर और अच्छी गुणवत्ता शिक्षा को लेकर एनटीपीसी निशुल्क उपलब्ध करायेगा। शिविर के समापन पर बालिकाओं ने गणेश वंदना, योगा को लेकर शिव नृत्य नाटिका, भगवान कृष्ण जी की नाटिका का अद्भुत मंचन किया। बालिकाओं की प्रस्तुति में मध्यप्रदेश गान, पर्यावरण, स्वच्छता सहित भारतीय संस्कृति को ओतप्रोत कर देने वाले गीतों पर अलग हटकर प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

खास बात यह रही बालिका सशक्तिकरण अभियान को लेकर NTPC की परिकल्पना सार्थक होते नजर आई।

खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह और एनटीपीसी के परियोजना प्रबंधक ईडी राजेश कुमार कनोजिया की मौजूदगी में सम्पन्न एक माह के शिविर में बेटियों की प्रस्तुति से उनके जीवन में बदलाव नजर आया। खास बात है कि शिविर में बालिका सशक्तिकरण के लिये पढ़ाई के साथ ही कंप्यूटर, आर्ट एंड क्राफ्ट और स्पोर्ट्स को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
गौरतलब है कि बालिका सशक्तिकरण अभियान को लेकर एनटीपीसी ने प्लान्ट के आसपास के करीब आधा दर्जन गांव सेल्दा, डालची, बेडीपुरा, जामनिया सहित अन्य गाँवों के गरीब बीपीएल परिवारों के करीब 40 बालिकाओं को एनटीपीसी परिसर स्थित स्कूल में दाखिला करा कर उन्हें इंग्लिश मीडियम की नि:शुल्क पढ़ाई कारवाई गई। कभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली ये बच्चियों के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने उच्य और आधुनिक शिक्षा अब एनटीपीसी दी रही है।

शिविर के समापन में पहुंचे खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह का कहना था कि एनटीपीसी की बालिका सशक्तिकरण को लेकर अच्छी और सराहनीय पहल है। इस पहल से समाज में सुधार आयेगा। बालिका में आत्मविश्वास एनटीपीसी ने बढ़ाया है। गजब का टैलेन्ट देखने को मिला है। निश्चित ही एनटीपीसी के शिविर से ग्रामीण प्रतिभाओं  को निखरने का अवसर मिला है। एनटीपीसी के परियोजना के ईडी राजेश कुमार कनोजिया का कहना था कि बालिका सशक्तिकरण अभियान को लेकर लगे शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं के प्रतिभा सामने आई है। बालिकाओं में काफी टैलेन्ट है। एनटीपी बालिका के भविष्य को लेकर आगे भी नि:शुल्क शिक्षा देगा। बालिका सशक्तिकरण अभियान लगातार चलेगा।