Dhoni’s Retirement From IPL : पांचवी बार CSK को ट्राफी जिताकर धोनी का IPL क्रिकेट खेलने से भी संन्यास!

भारतीय क्रिकेट टीम से वे 15 अगस्त 2020 को ही संन्यास ले चुके!

848
Dhoni's Retirement From IPL : पांचवी बार CSK को ट्राफी जिताकर धोनी का IPL क्रिकेट खेलने से भी संन्यास!

Dhoni’s Retirement From IPL : पांचवी बार CSK को ट्राफी जिताकर धोनी का IPL क्रिकेट खेलने से भी संन्यास!

Ahmedabad : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे एमएस धोनी ने पांचवी बार आईपीएल ट्राफी जीतने के बाद IPL से भी संन्यास की घोषणा की। उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग ने पांचवी बार IPL खिताब जीता। धोनी ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे। भारतीय क्रिकेट से तो उन्होंने 15 अगस्त 2020 को ही संन्यास ले लिया था। उन्होंने IPL क्रिकेट छोड़ने का कारण घुटनों का साथ नहीं देना बताया।

एमएस धोनी ने कहा कि यह सही समय है कि मैं संन्‍यास लूं। लेकिन, कोई ऐसा नहीं होने देना चाहता है। मेरी बॉडी मेरा साथ नहीं दे रही थी, लेकिन मैं कर रहा था। यह इस स्टेडियम में मेरा पहला मैच था। चेन्‍नई में भी मेरा आखिरी मैच था। मैं जैसा हूं वैसा ही दिखाता हूं, खुद को बदलना नहीं चाहता हूं। भले ही हमने इस फाइनल की शुरुआत अच्छी नहीं की, लेकिन बल्लेबाजों ने वापसी करवाई। कौन किस तरह से दबाव झेलता है इसे हम समझाते है, अगर रहाणे जैसा प्‍लेयर हो तो अच्‍छा है।

Dhoni's Retirement From IPL : पांचवी बार CSK को ट्राफी जिताकर धोनी का IPL क्रिकेट खेलने से भी संन्यास!

धोनी अपने फैसलों से हैरान करने के लिए माहिर हैं। वह कब क्या कर जाए किसी को इसकी खबर नहीं होती। 2019 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार ब्लू जर्सी में दिखे फिर 15 अगस्त 2020 को अचानक शाम 7 बजकर 29 मिनट पर संन्यास की घोषणा कर दी। तब से वे सिर्फ IPL में ही खेलते रहे। लेकिन, हर सीजन उनके संन्यास की रिपोर्ट्स सामने आती है। इस बार तो एक घुटने में बैडेंज के साथ खेलते दिखे।

बढ़ती उम्र और घायल घुटनों के साथ एक और सीजन की इजाजत तो नहीं देता। माही से इस बारे में सवाल भी किया जाता रहा, लेकिन जवाब कभी स्पष्ट नही मिला। एमएस के दिमाग में क्या चल रहा है, यह समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।