7 लाख चालान की दोबारा जांच, 4354 करोड़ मिलेगा लॉस कम्पन्सेशन
भोपाल:
MP के वाणिज्यिक कर विभाग ने जीएसटी वसूली में किए जाने वाले चालान का वेरिफिकेशन करने के बाद 4354 करोड़ रुपए का कम्पन्सेशन लॉस अर्जित किया है। इसकी जांच विभाग द्वारा एजी (महालेखाकार) द्वारा वेरिफिकेशन काने के लिए निर्देश के बाद किया गया है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएसटी अंतर्गत लॉस कम्पन्सेशन की जानकारी एजी आॅफिस से अनुमोदन कराने के लिए विभाग के अफसरों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया। इसके लिए पूर्व में अनुमोदित बेस रेवेन्यू की दोबारा जांच कर 7 लाख चालानों का सत्यापन किया गया। इसके बाद राज्य सरकार को लगभग 4353.97 करोड़ रुपए का लॉस कम्पन्सेशन प्राप्त होगा।