Weather Update: MP में 12 जून से मानसूनी बारिश की संभावना
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में अभी चक्रवाती हवाओं के कारण बादलों का आवागमन बना रहेगा कहीं-कहीं आकस्मिक बारिश की स्थिति बनेगी लेकिन 12 जून से दक्षिणी की ओर से मानसूनी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ अभी भी चक्रवाती हवाओं से बंधा हुआ होकर उत्तर पश्चिम भारत को घेरे हुए हैं। कश्मीर लद्दाख में तो बारिश का सिलसिला चलता रहेगा, लेकिन दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब,हरियाणा में 5 दिन के बाद गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी, जिससे लगभग अधिकतम पारा 43, 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।
दक्षिण के पांचों राज्यों में मिश्रित हवाओं का असर बना रहेगा यहां पर लगातार बारिश की संभावना भी बनी रहेंगी।