Recognition of Medical Colleges Over : खामियां मिलने पर देशभकर के 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द!

नेशनल मेडिकल कमीशन के निशाने पर अभी भी डेढ़ सौ मेडिकल कॉलेज!

725

Recognition of Medical Colleges Over : खामियां मिलने पर देशभकर के 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द!

New Delhi : नेशनल मेडिकल कमीशन ने देश के 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी। जबकि, ऐसे ही करीब 150 मेडिकल कॉलेज अभी भी रडार पर हैं। जानकारी के अनुसार जिन मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई उनमें जांच के दौरान कई तरह की कमियां पाई गईं। नेशनल मेडिकल कमीशन के यूजी बोर्ड को इन मेडिकल कॉलेजों में जांच के दौरान कई कमियां मिली थी। इसके बाद इनकी मान्यता रद्द करने का फैसला किया गया।
अभी तक जिन 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई, वे गुजरात, असम, पुद्दुचेरी, तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के हैं। अन्य मेडिकल कॉलेजों की भी जांच की जा रही है। जांच के दौरान ये कॉलेज भी मानक पर खड़े नहीं उतरे तो इनकी मान्यता भी रद्द की जा सकती है।

बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस जैसी खामियां
नेशनल मेडिकल कमीशन ने इन कॉलेजों में कैमरा, बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस, जरूरी फैकल्टी जैसी कई कमियां पाए जाने पर यह कदम उठाया। इन कॉलेजों में बीते महीने भर के दौरान की गई जांच के दौरान ये कमियां पाई गईं।

अपील करने का अधिकार
जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द हुई उनके पास अपील करने का विकल्प मौजूद है। वे चाहें तो मान्यता रद्द होने से अगले 30 दिनों के भीतर नेशलन मेडिकल कमीशन में पहली अपील कर सकते हैं। जबकि, ये कॉलेज दूसरी अपील केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास कर सकते हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन और मंत्रालय को कॉलेजों की तरफ से की गई अपील को दो महीने में निपटाना जरूरी होता है।