CM योगी ने UP में एक बार फिर बनाया कार्यवाहक DGP

DGP डॉ राजकुमार विश्वकर्मा आज हो रहे हैं रिटायर

557

CM योगी ने UP में एक बार फिर बनाया कार्यवाहक DGP

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर राज्य में कार्यवाहक DGP की नियुक्ति की है। राज्य के DGP डॉ राजकुमार विश्वकर्मा आज रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह 1988 बैच के IPS अधिकारी विजय कुमार को डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ ही अब कार्यवाहक DGP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस प्रकार उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरी बार कार्यवाहक DGP की पदस्थापना की गई है.

विजय कुमार वर्तमान में डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर हैं. इस पद के साथ ही वह पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. 1988 बैच के IPS विजय कुमार जनवरी 2024 में सेवानिवृत होंगे. प्रदेश के नए पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जाना था. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी.
बता दें कि शासन स्तर पर मंथन के बावजूद भी पुलिस विभाग के नए मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नहीं भेजा जा सका। इसी के चलते अब विजय कुमार को डॉ राजकुमार विश्वकर्मा की जगह कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। विश्वकर्मा के पहले भी देवेंद्र कुमार चौहान इस पद पर थे जो गत 31 मार्च को रिटायर हो गए थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश को बीते 1 साल से कार्यवाहक DGP के सहारे ही काम चलाना पड़ रहा है एल।
11 मई 2022 को पूर्णकालिक DGP मुकुल गोयल को अचानक हटा दिया गया था। इसके बाद लगातार अब विजय कुमार तीसरे कार्यवाहक डीजीपी होंगे।