Odisha Train Accident : अब तक 48 ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव ,देंखे चार्ट

नए हेल्पलाइन नंबर्स

1266

Odisha Train Accident : अब तक 48 ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत हुई, जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ।दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन पर हुए हादसे के कारण अब तक लंबी दूरी की 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है.

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. हादसा ऐसा था, जो एक बार में समझ भी नहीं आ सका. पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर की खबर आई. इसके बाद हावड़ा एक्सप्रेस के टकराने की भी बात सामने आई.

गाड़ी संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.एक साथ तीन ट्रेनों के चपेट में आने से कई अन्य ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन पर हुए हादसे के कारण अब तक लंबी दूरी की 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है.

screenshot 2023 06 03 090320

डायवर्ट की गई ट्रेनें

screenshot 2023 06 03 090346

Odisha Train Accident:भारत के सबसे भयावह रेल हादसों में से दूसरा हादसा 

हैदराबाद, 2 जून . दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने ओडिशा में खड़गपुर डिवीजन के बालासोर-भद्रक सेक्शन के बहनागा बाजार स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

दक्षिण मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद : 040 – 27788516

विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन : रेलवे – 67055, बीएसएनएल – 0866 2576924

राजमुंदरी रेलवे स्टेशन : रेलवे – 65395, 0883 – 2420541

रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन : 9949198414.

तिरुपति रेलवे स्टेशन : 7815915571

नेल्लोर रेलवे स्टेशन : 0861-2342028