बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी- जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर रिश्वत की मांग को लेकर एक शख्स ने वन रक्षक का बनाया वीडियो, वन विभाग के जवाबदार नहीं दे पा रहे हैं जवाब, एसडीएम बोले जांच करवा कर करेंगे कार्यवाही
बड़वानी- ग्राम मरदई के निवासी भूरालाल सिलटे ने एक वीडियो रिलीज कर दावा किया कि वह 2 नवंबर को बड़वानी में जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु ग्राम मरदई के बीटगार्ड वनरक्षक जितेंद्र निगवाल के पास गया तो उनके द्वारा पंचनामा पर हस्ताक्षर करवाने हेतु 8 पंचनामों पर हस्ताक्षर करने के नाम पर 800 रुपए की रिश्वत की मांग की गई| भूरालाल का कहना है कि उसके पास पैसे नहीं थे इसलिए उसने ₹100 रिश्वत देकर एक आवेदन पर साइन करवा ली और बाकी आवेदन पर साइन नहीं करवाई।
देखिए वीडियो-
(मीडियावाला इस वीडियो के प्रमाणीकरण की पुष्टि नहीं करता है)
जब इस मामले को लेकर हमने विभाग के जवाबदारों से बात की तो कोई भी इस मामले में बात करने में समर्थ नजर नहीं आया जबकि जो वीडियो जारी किया गया है उसमें साफ दिख रहा है कि खर्चा पानी के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है।
जब इस मामले में एसडीएम को अवगत करवाया गया तो उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।
एसडीएम ने साथ ही कहा कि जाति प्रमाण पत्र शासन द्वारा निःशुल्क दिया जाता है। ऐसे में रिश्वत किस बात की मांगी गई है, इसकी जांच करवाई जाएगी।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, भूरालाल सिलटे
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, घनश्याम धनगर (एसडीएम)-