उज्जैन में मार्ग चौड़ीकरण के लिए पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण

682

उज्जैन में मार्ग चौड़ीकरण के लिए पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण

उज्जैन से मुकेश व्यास की रिपोर्ट

उज्जैन। उज्जैन में केडी गेट से इमली तिराहे तक का मार्ग काफी सकरा था, उज्जैन में होने वाले पर्वों एवं बढ़ते यातायात के दबाव के चलते यहाँ चौड़ीकरण की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी। लेकिन क्षेत्र वसियों के विरोध के चलते यह नहीं हो पा रहा था।आज प्रशासन ने क्षेत्रीय रहवासियों और कांग्रेस के विरोध के बावजूद मार्ग चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया।

नगर निगम की टीम के साथ ही रविवार सुबह से ही क्षेत्र के लोगों ने भी अपने मकानों को खुद तोड़ना शुरू कर दिया था। नगर निगम की टीम के साथ ही उज्जैन के तीन थानों के पुलिस बल की मौजूदगी में यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नगर निगम की टीम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग का चौड़ीकरण कार्य रविवार से आरंभ कर दिया गया है। पूर्व में इस चौड़ीकरण के लिए मार्ग पर सेंटर लाइन से मार्किंग का कार्य प्रारंभ करते हुए लाल निशान लगाए गए थे। जिसके बाद चौड़ीकरण हटाने का यह काम शुरू किया गया। बताया जाता है कि अभी मार्ग के बीच से दोनों तरफ रोड चौड़ीकरण किया जाएगा।

WhatsApp Image 2023 06 04 at 16.35.46

जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ किलो मीटर लंबे इस मार्ग पर 50 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। वहीं इस सड़क के दोनों और बने 450 के क़रीब मकान और दुकाने प्रभावित होंगी, जिनके कुछ हिस्सों को तोड़ा जाएगा। फिलहाल, रास्ते में आने वाले धर्म स्थलों को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मार्ग के दोनों और पाँच से सात फीट तक का अतिक्रमण हटाया जाएगा।

वही कांग्रेस द्वारा प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की तथा चौड़ीकरण की मुहिम बारिश बाद किए जाने की मांग को लेकर लगातार विरोध के बावजूद आज प्रशासन ने इस मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया।