Sulochana Latkar ने 94 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, 300 से अधिक फिल्मों में किया है काम
एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का निधन हो गया है। 94 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। पिछले काफी समय से वह बीमार चल रही थीं और श्वास संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक लहर छा गई है।
पद्मश्री से सम्मानित थीं सुलोचना पाटकर
दिवंगत अभिनेत्री ने 50 से अधिक मराठी और करीब 250 हिंदी फिल्मों में काम किया। फिल्म जगत में दिए अमूल्य योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा महाराष्ट्र भूषण और चित्र भूषण जैसी पुरस्कार भी वह प्राप्त कर चुकी हैं। उनके करियर की हिट फिल्मों में ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘अमीर-गरीब’, ‘कटी पतंग’ और ‘मेरे जीवन साथी’ जैसी फिल्में शामिल है। सुलोचना के निधन पर फैंस और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं। अपनी फिल्मों और अभिनय से वह फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।