8 Names Shortlisted For DGP: हरियाणा सरकार ने नए DGP के लिए 8 नामों का पैनल UPSC को भेजा
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के DGP पीके अग्रवाल द्वारा एक्सटेंशन लेने से मना करने के बाद अब वहां नए DGP की पदस्थापना के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पता चला है कि हरियाणा ने भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी पीके अग्रवाल को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था लेकिन उन्होंने इसे विनम्रता से मना कर दिया है। इसके बाद राज्य सरकार ने नए DGP को पदस्थ करने के नए सिरे से प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने इस संबंध में 8 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नामों का पैनल UPSC को भेजा है जिनमें चार DGP रैंक के और चार ADGP रैंक के अधिकारी हैं।
ये अधिकारी हैं: DGP रैंक में 1989 बैच के आरसी मिश्रा, इसी बैच के मोहम्मद अकील, 1990 बैच के शत्रु जीत कपूर और इसी बैच के देशराज सिंह।
ADGP रैंक में 1992 बैच के ओपी सिंह और अजय सिंघल और 1991 बैच के आलोक कुमार राय और एसके जैन।